हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया नया Hero Destini 110 स्कूटर, जानें कितनी है कीमत

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 04:46 PM

hero motocorp launches new hero destini 110 scooter know its price

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट में नया Hero Destini 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर किफायती होने के साथ-साथ लुक और फीचर्स के मामले में segment के लोकप्रिय Honda Activa को कड़ी टक्कर देता है।

ऑटो डेस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट में नया Destini 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये स्कूटर 2 वेरिएंट्स VX और  ZX में पेश किया है, जिनकी कीमत 72,000 रुपये और 79,000 रुपये रखी गई  है। आइए डिटेल में जानते हैं इसके फीचर्स, डिज़ाइन और कलर ऑप्शन के बारे में-

डिज़ाइन-

Destini 110 दिखने में Destini 125 जैसा है, जिसमें H-शेप्ड LED DRLs और LED टेललैंप शामिल हैं। स्कूटर का चौड़ा फ्लोरबोर्ड और लंबी सीट आरामदायक सवारी के लिए डिजाइन की गई है।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन-

कलर ऑप्शन में VX में ग्रे, ब्लू, व्हाइट और ZX में ग्रे, ब्लू, रेड शामिल हैं।

इंजन ऑप्शन-

इंजन की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का इंजन है, जो 8.1 bhp पावर और 8.87 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 56.2 kmpl तक माइलेज दे सकता है। ZX मॉडल फ्रंट डिस्क ब्रेक और कैस्ट व्हील्स के साथ आता है जबकि VX में ड्रम ब्रेक है।

PunjabKesari

फीचर्स-

फीचर्स में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, LED टेल लैंप, डिगी-एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्रंट ग्लव बॉक्स और इन-बिल्ट USB चार्जिंग पोर्ट दिया है। सस्पेंशन सेटअप में सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे सिंगल-साइड शॉक है, दोनों वेरिएंट्स में 12-इंच ट्यूबलेस टायर लगे हैं।

राइवल्स-

 Honda Activa की कीमत 73,000 से 77,500 रुपये है। Destini 110 का बेस VX वेरिएंट Activa से सस्ता है जबकि ZX वेरिएंट थोड़ा महंगा है पर उसमें डिस्क ब्रेक, कैस्ट व्हील्स और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स हैं, जो Activa में नहीं मिलते।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!