Edited By Monika Jamwal,Updated: 28 Sep, 2021 02:45 PM

सुरक्षाबलों ने पुलवामा में दो आतंकवादियों को गिरफतार किया है और इसी के साथ श्रीनगर में एक आतंकी ठिकाना भी ध्वस्त किया है।
श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में दो आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है और इसी के साथ श्रीनगर में एक आतंकी ठिकाना भी ध्वस्त किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर के राजीकदल क्षेत्र में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड किया। वहीं पुलवामा से पकड़े गये दोनों आतंकी लश्कर के लिए काम करते हैं।
आतंकी लश्कर कमांडर रियाज के कहने पर श्रीनगर में आतंकी ठिकाना बना रहे थे। हांलाकि ठिकाने से कुछ मिला नहीं है पर घर के मालिक को पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ लिया है।