Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Apr, 2025 07:37 PM
अगर आप Bank of Baroda से होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा इस समय होम लोन पर 8.40% की शुरुआती ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक ₹52 लाख का होम लोन 12 साल की अवधि के लिए लेता है, तो...
नेशनल डेस्क: अगर आप Bank of Baroda से होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा इस समय होम लोन पर 8.40% की शुरुआती ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक ₹52 लाख का होम लोन 12 साल की अवधि के लिए लेता है, तो उसकी ईएमआई कितनी बनेगी और वह कुल कितना ब्याज चुकाएगा? आइए जान लेते हैं पूरी डिटेल:
कितनी बनेगी मासिक EMI?
अगर आप ₹52 लाख का होम लोन 8.40% ब्याज दर पर लेते हैं, तो 12 साल (144 महीनों) के लिए आपकी मासिक किस्त लगभग ₹57,434 होगी।
कितना ब्याज देना होगा?
इस लोन टेन्योर और रेट के आधार पर आपको करीब ₹30,70,534 का ब्याज चुकाना पड़ेगा।
कुल रकम जो लौटानी होगी:
अंत में बैंक को कुल मिलाकर आपको ₹82,70,534 चुकाने होंगे (प्रिंसिपल + ब्याज मिलाकर)।
ध्यान देने वाली बात:
यह ब्याज दर बैंक द्वारा दी जाने वाली "शुरुआती ब्याज दर" है और यह आमतौर पर उन्हीं ग्राहकों को मिलती है जिनका सिबिल स्कोर शानदार होता है। स्कोर कम होने पर ब्याज दर ज्यादा हो सकती है।