इतिहास में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रात कमला हैरिस के सम्मान में हो रही पार्टी

Edited By Updated: 05 Nov, 2024 05:56 PM

howard university prepares for harris watch party on election night

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रात में हॉवर्ड विश्वविद्यालय डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में आयोजित पार्टी की मेजबानी करेगा...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रात में हॉवर्ड विश्वविद्यालय डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में आयोजित पार्टी की मेजबानी करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मतदान की रात किसी उम्मीदवार के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पार्टी आयोजित की जाएगी। हैरिस ने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से 1986 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ेंः-अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी पूरी दुनिया की नजरें, जानें कब तक होगा मतदान और कब आएगा परिणाम

हॉवर्ड विश्वविद्यालय में विधि के छात्र नाइजल जॉनसन इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जॉनसन ने कहा, ‘‘ यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। आप हमेशा अपने पूर्व छात्रों और अपने सहपाठियों को बड़ी-बड़ी चीजें करते देखना पसंद करते हैं। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि दुनिया यहां है और दुनिया जानती है कि विश्वविद्यालय किस तरह के लोगों को तैयार करता है। हम नेता तैयार करते हैं और दुनिया को यह जानना चाहिए कि हॉवर्ड विश्वविद्यालय नेतृत्व का पर्याय है।''

पढ़ेंः- अमेरिका में दर्जनों भारतीय लड़ रहे प्रतिनिधि सभा और स्थानीय निकाय चुनाव, रच सकते नया इतिहास 

हॉवर्ड विश्वविद्यालय में हाल में पढ़ाई करने आए जेड का मानना है कि हैरिस के निर्वाचित होने से संस्थान की ख्याति बढ़ेगी। उन्होंने कहा,‘‘हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हम सुर्खियों में हैं और हमारे पूर्व छात्र अमेरिका के उपराष्ट्रपति जैसे पद पर हैं। मुझे लगता है कि इससे पता चलता है कि विश्वविद्यालय अच्छे छात्र तैयार करता है। यहीं इतिहास रचा जा रहा है।'' इस बार के राष्ट्रपति चुनाव को गत कई दशकों में सबसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस बार कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ है।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!