Ladki Bahin Yojana: 60 दिनों में नहीं किया ये काम...वरना हर महीने होगा बड़ा नुकसान, जानें वजह

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 06:32 PM

if you don t do this work in 60 days  otherwise there will be a huge loss ever

महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना' के तहत अब तक 14 किस्तों में कुल ₹21,000 की आर्थिक सहायता लाभार्थी महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है। इसी बीच, सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस योजना का लाभ पाने...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना' के तहत अब तक 14 किस्तों में कुल ₹21,000 की आर्थिक सहायता लाभार्थी महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है। इसी बीच, सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस योजना का लाभ पाने वाली सभी महिलाओं के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए महिलाओं को 60 दिनों का समय दिया गया है, और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें हर महीने मिलने वाले ₹1,500 का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्यों है e-KYC जरूरी?
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि यह कदम योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और केवल पात्र महिलाओं को ही इसका लाभ सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। e-KYC की प्रक्रिया बहुत ही सरल और सुविधाजनक है, जिसे सभी लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। यह प्रक्रिया भविष्य में अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

कैसे करें e-KYC?
लाभार्थी महिलाएं वेब पोर्टल https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाकर अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।
यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच है और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से कम है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना से हर महीने 2.25 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
सरकार ने हाल ही में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद इस योजना की गहन समीक्षा करने का फैसला किया है, जिसमें पाया गया कि लगभग 7.76 लाख आवेदन अपात्र थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!