नींद की गोलियां देकर किया बेसुध, कहा- एक बार हुई थी प्रेग्रेंट और कई लड़कों के साथ... वजह कर देगी हैरान!

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 11:25 AM

in prayagraj the parents brutally murdered their daughter

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में एक युवती की उसके ही माता-पिता ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह लड़कों से बात करती थी और उनके...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में एक युवती की उसके ही माता-पिता ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह लड़कों से बात करती थी और उनके जीवनशैली से माता-पिता खुश नहीं थे।

नींद की गोलियां देकर बेटी को किया बेसुध

पुलिस जांच और आरोपी पिता के कबूलनामे के अनुसार 5 नवंबर को हुई इस वारदात को अंजाम देने का तरीका बेहद खौफनाक था। पिता रमेश और मां ने मिलकर बेटी सरिता की हत्या की योजना बनाई। मां ने बेटी सरिता को रात के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब बेटी बेसुध हो गई तो पिता रमेश उसे घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में ले गए।  वहीं पिता ने चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान मां भी मौके पर मौजूद थी और वह पति को बेटी की हत्या करते देखती रही। हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को वहीं छोड़कर घर लौट आए।

पुलिस के सामने रोने का नाटक

अगली सुबह माता-पिता ने गांव के लोगों और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सरिता सुबह 5:30 बजे घर से निकली थी और गायब हो गई है। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने खेत में लड़की का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो माता-पिता रोने का नाटक करने लगे। शुरुआत में पुलिस को उनकी कहानी पर शक नहीं हुआ लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद जांच का रुख बदला।

 

यह भी पढ़ें: AI की अंधेरी दुनिया! ChatGPT बन गया ‘सुसाइड कोच’, कई मौतों की बना वजह

 

पिता ने कबूल किया जुर्म

शक के आधार पर पुलिस ने 7 नवंबर को लड़की के पिता को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पिता रमेश ने बताया कि उनकी बेटी कई लड़कों से बात करती थी। वह 2 साल पहले प्रेग्नेंट भी हो गई थी जिसका गर्भपात कराया गया था। उसने कहा कि बहुत समझाने और मारने-पीटने के बाद भी वह नहीं मानी जिसके बाद उन्होंने उसे मारने का अंतिम फैसला लिया।

DCP का बयान 

मामले को लेकर DCP यमुनापार विवेकचंद्र यादव का कहना है कि हत्या का खुलासा हो गया है और आरोपी पिता ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी पत्नी की भूमिका भी सामने आई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!