ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बीजेपी में सबसे ज्यादा क्रिमिनल और करोड़पति उम्मीदवार

Edited By Yaspal,Updated: 07 May, 2018 05:36 AM

in the adr report the highest criminal and millionaire candidates in bjp

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कुल 2560 उम्मीदवार मैंदान में हैं। उनमें से करीब 391 उम्मीदवारों ने माना है कि उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और लगभग 254 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कुल 2560 उम्मीदवार मैंदान में हैं। उनमें से करीब 391 उम्मीदवारों ने माना है कि उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और लगभग 254 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। चुनाव से पहले फाइल की गई एफिडिविट में से एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 2555 उम्मीदवारों की जांच की। जिसमें से 95 उम्मीदवारों की ओर से दी गई जानकारी अधूरी या बुरी है।

25 उम्मीदवारों ने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, चार पर मर्डर केस दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त 23 उम्मीदवारों ने बताया कि उनके खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़ या उनकी अस्मिता को भंग करने के प्रयास का मामला दर्ज है।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी पार्टियों में भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) का नाम है।


आपराधिक मामलों में बीजेपी नंबर एक
भारतीय जनता पार्टी के 224 उम्मीदवारों में से 83 उम्मीदवारों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 220 में से करीब 59 उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं और जेडीएस के 199 उम्मीदवारों में से 41 के खिलाफ केस दर्ज हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 25 में से 5 उम्मीदवारोंं पर मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के पांच सदस्यों के खिलाफ भी ऐसे मामले दर्ज हैं।

1090 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 108 ने अपने एफिडेविट में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कबूली है।

भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ सबसे ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, यहां पर भी कांग्रेस और जेडीएस दूसरे, तीसरे नंबर पर हैं। बीजेपी के 58, कांग्रेस के 32 और जेडीएस के 29 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा करोड़पति बीजेपी से
एडीआर रिपोर्ट में विधानसभा की 56 सीटों को संवेदनशील बताया है, जहां चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में से कम से कम 3 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर में बताया गया है कि कर्नाटक चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में से कुल 883 नेता करोड़पति हैं। इसमें कांग्रेस के 207 उम्मीदवार, जबकि बीजेपी के 93 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। मजेदार बात यह है कि यहां चुनाव में हर उम्मीदवार के पास औसतन करीब साढ़े सात करोड़ की प्रॉपर्टी है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!