पाकिस्तान के उड़े होश! भारत की ताकत में होगा बड़ा इजाफा, अमेरिका से मिला घातक फाइटर जेट इंजन

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 01:18 PM

india america fighter jet deal lca tejas mark 1a engine supply

भारत की वायुसेना की ताकत को और ज्यादा धार मिलने जा रही है। अमेरिका की जानी-मानी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) ने भारत को हल्के लड़ाकू विमान यानी LCA तेजस मार्क-1ए (LCA Tejas Mark-1A) के लिए अपना दूसरा GE-404 इंजन सौंप दिया है। यह इंजन...

नेशनल डेस्क: भारत की वायुसेना की ताकत को और ज्यादा धार मिलने जा रही है। अमेरिका की जानी-मानी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) ने भारत को हल्के लड़ाकू विमान यानी LCA तेजस मार्क-1ए (LCA Tejas Mark-1A) के लिए अपना दूसरा GE-404 इंजन सौंप दिया है। यह इंजन बेहद ताकतवर है और इससे भारत के लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता और भी बढ़ जाएगी।

GE-404 इंजन क्यों है खास?

GE-404 इंजन एक एडवांस्ड टर्बोफैन इंजन है जो हल्के और तेज रफ्तार से उड़ने वाले फाइटर जेट्स में लगाया जाता है। यह इंजन न केवल तेजस को ज्यादा ताकत देगा बल्कि उसे ज्यादा उचाई और गति पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद करेगा। इस इंजन की मदद से भारतीय वायुसेना के तेजस जेट्स दुश्मन की सीमा में जाकर भी घातक वार कर सकते हैं। इसका असर सीधे तौर पर भारत की सुरक्षा क्षमता पर पड़ेगा।

तेजस मार्क-1ए के लिए मिला इंजन

भारत ने LCA तेजस मार्क-1ए के 83 जेट्स का ऑर्डर पहले ही दे रखा है। इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय ने 97 और तेजस मार्क-1ए खरीदने के प्रस्ताव को भी अंतिम मंजूरी के करीब पहुंचा दिया है। यानी कुल मिलाकर 180 से ज्यादा स्वदेशी फाइटर जेट्स भारत की वायुसेना को मिलने वाले हैं।
 

भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मिली मजबूती

भारत और अमेरिका के बीच हुई रक्षा डील के तहत यह इंजन भारत को मिला है। भारत ने GE कंपनी के साथ करीब 761 मिलियन डॉलर का समझौता किया है। इसके तहत GE कंपनी मार्च 2026 से हर महीने भारत को दो इंजन भेजेगी। रक्षा सचिव राजेश सिंह ने जानकारी दी कि इंजन की डिलीवरी दोबारा शुरू हो चुकी है और इस फाइनेंशियल ईयर में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को कुल 12 इंजन मिलने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के लिए बढ़ी चिंता

तेजस जैसे एडवांस लड़ाकू विमान जब आधुनिक GE-404 इंजन से लैस होंगे, तब पाकिस्तान की नींद उड़ना तय है। पाकिस्तान के पास अभी भी पुराने फाइटर जेट्स का ज़्यादा इस्तेमाल होता है, जबकि भारत अपनी वायुसेना को हर साल नई तकनीक और आधुनिक जेट्स से सुसज्जित कर रहा है।

भारतीय वायुसेना के पास हैं ये घातक फाइटर जेट्स

भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही कई घातक फाइटर जेट्स हैं जिनमें शामिल हैं:

  • सुखोई Su-30MKI – भारत का सबसे भरोसेमंद और ताकतवर जेट

  • राफेल – फ्रांस से आया यह जेट हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों पर हमला कर सकता है

  • तेजस – भारत में बना स्वदेशी लड़ाकू विमान

  • मिग-29 – रूस निर्मित यह जेट एयरसुपीरियरिटी में माहिर है

  • मिराज 2000, जगुआर और मिग-21 – ये सभी जेट भारत की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहे हैं

आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम

GE-404 इंजन की डिलीवरी भारत को सिर्फ ताकत नहीं दे रही बल्कि ये आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती दे रही है। LCA तेजस एक स्वदेशी विमान है जिसे HAL ने विकसित किया है और अब उसमें लगा यह इंजन उसे दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स की कतार में खड़ा कर देगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!