भारत से iPhone निर्यात में हुआ रिकॉर्ड उछाल, Apple ने जून तिमाही में 5 अरब डॉलर को किया पार

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 07:02 PM

india iphone exports hit 5 billion in q1 fy26 smartphone exports rise

भारत से स्मार्टफोन निर्यात के मोर्चे पर बड़ी सफलता सामने आई है। Apple ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 5 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के iPhone का निर्यात किया है। यह देश के कुल स्मार्टफोन निर्यात का लगभग 70% है।

नेशनल डेस्क: भारत से स्मार्टफोन निर्यात के मोर्चे पर बड़ी सफलता सामने आई है। Apple ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 5 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के iPhone का निर्यात किया है। यह देश के कुल स्मार्टफोन निर्यात का लगभग 70% है। फॉक्सकॉन (Foxconn) और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) जैसे प्रमुख विनिर्माताओं के उत्पादन बढ़ाने से देश का कुल स्मार्टफोन निर्यात इस तिमाही में 7 अरब डॉलर को पार कर गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5 अरब डॉलर से 40% अधिक है।

iPhone निर्यात में जबरदस्त उछाल
Apple का iPhone निर्यात Q1 FY26 में 5 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3 अरब डॉलर था। यह वृद्धि दोगुने से अधिक रही है। हालांकि, यह जनवरी-मार्च तिमाही के 5.58 अरब डॉलर से थोड़ा कम है, जिसमें 2 अप्रैल से लागू हुए नए अमेरिकी आयात शुल्क से पहले इन्वेंट्री का निर्माण किया गया था।

भारत के स्मार्टफोन निर्यात का रिकॉर्ड स्तर
भारत का कुल स्मार्टफोन निर्यात अप्रैल-जून तिमाही में 7 अरब डॉलर पार कर गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान फॉक्सकॉन का रहा, जिसके बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का नंबर आता है। अधिकांश भारत में बने iPhone संयुक्त राज्य अमेरिका को निर्यात किए गए हैं।

मोबाइल उद्योग की सफलता और चुनौतियां
एक वरिष्ठ उद्योग कार्यकारी ने बताया कि मोबाइल फोन विनिर्माण भारत की सबसे बड़ी सफलता कहानियों में से एक बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार से सतत समर्थन की आवश्यकता है, खासकर ऐसे समय में जब चीन पर लगाए गए प्रतिबंध विनिर्माण में उपयोग होने वाले उपकरणों, दुर्लभ खनिजों और कुशल तकनीकी कर्मियों की उपलब्धता को प्रभावित कर रहे हैं। जून तिमाही में भारत के कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 2 अरब डॉलर की वृद्धि आई है, जो पूरी तरह स्मार्टफोन निर्यात से हुई है।

स्मार्टफोन उत्पादन और निर्यात के आंकड़े
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में कुल 64 अरब डॉलर मूल्य का स्मार्टफोन उत्पादन हुआ, जिसमें 24.1 अरब डॉलर का निर्यात शामिल रहा, जो कुल उत्पादन का लगभग 38% है। गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 2014-15 में निर्यात श्रेणी में स्मार्टफोन का स्थान 167वां था, जबकि 2024-25 में यह इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम के बाद तीसरा सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बन गया है।

ICEA ने जताई चीनी प्रतिबंधों पर चिंता
भारतीय सेलुलर और इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA), जिसमें Apple, Foxconn, Tata Electronics, Google, Lava, Dixon के साथ-साथ Oppo और Xiaomi जैसे ब्रांड शामिल हैं, ने चीनी व्यापार प्रतिबंधों पर चिंता जताई है। ICEA ने 1 जुलाई को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर चेताया कि ये प्रतिबंध 32 अरब डॉलर के निर्यात-आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और पीएलआई (PLI) योजना के तहत मिलने वाले लाभों को खतरे में डाल सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!