India- US Trade Deal: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर लगी मुहर ! इन 6 सेक्टर्स में पैसा लगाने पर मिल सकता है अच्छा रिटर्न

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 01:26 PM

india us trade deal india us trade deal approved

नवंबर 2025 से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता लागू हो सकता है। इस घोषणा ने भारतीय शेयर बाजार में हलचल मचा दी है। यह डील इसलिए अहम है क्योंकि अभी भारतीय निर्यात पर अमेरिका में कुल 50% का भारी टैरिफ लग रहा है।

इंटरनेशल डेस्क: नवंबर 2025 से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता लागू हो सकता है। इस घोषणा ने भारतीय शेयर बाजार में हलचल मचा दी है। यह डील इसलिए अहम है क्योंकि अभी भारतीय निर्यात पर अमेरिका में कुल 50% का भारी टैरिफ लग रहा है। माना जा रहा है कि इस व्यापार समझौते के बाद यह टैरिफ घटकर लगभग 15% पर आ जाएगा, जिससे भारतीय उत्पादों के लिए अमेरिकी बाजार में मुकाबला करना बहुत आसान हो जाएगा।

PunjabKesari

 

अमेरिका से ज्यादा है भारत का व्यापार

भारत और अमेरिका के बीच सालाना कारोबार करीब 125 अरब डॉलर का है। इसमें भारत का निर्यात अमेरिका के आयात से काफी ज्यादा है। इसका मतलब है कि अमेरिका अभी भारत के साथ व्यापार में घाटा सह रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी घाटे को कम करने के उद्देश्य से दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाए थे।

इन 6 सेक्टर्स के शेयरों में होगी जबरदस्त उछाल

डील की खबर सामने आते ही कई सेक्टर्स के शेयरों में 5 से 15 % तक की तेजी अभी से दिखनी शुरू हो गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार निम्नलिखित 6 सेक्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा:

टेक्सटाइल

 सबसे बड़ा लाभार्थी यह सेक्टर होगा, क्योंकि अमेरिका के कुल टेक्सटाइल आयात में भारत की हिस्सेदारी 40% है।

PunjabKesari

ऑटो पार्ट्स 

ऑटो पार्ट्स निर्यात करने वाली कंपनियों को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा।

जेम्स और ज्वैलरी

अमेरिका को रत्न और आभूषणों का निर्यात करने वाली कंपनियों का कारोबार बढ़ेगा।

सीफूड और झींगा

अमेरिका के कुल सीफूड-झींगा आयात में भारत की हिस्सेदारी 50 से 60 % है। टैरिफ कम होने से यह निर्यात और बढ़ेगा।

एनर्जी और तेल

 निर्यात के अलावा अमेरिका से आयात करने वाली भारतीय कंपनियों को भी फायदा होगा। भारत की तेल और एनर्जी कंपनियों ने अमेरिका से आयात बढ़ाया है, जिससे उनके स्टॉक को बूस्ट मिल सकता है।

स्टील और एल्युमीनियम

इस सेक्टर पर टैरिफ कम होने से अमेरिका को होने वाले निर्यात में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों को इन सेक्टर्स के चुनिंदा शेयरों पर खास नजर रखनी चाहिए, क्योंकि डील फाइनल होते ही इनमें तेज उछाल देखने को मिल सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!