Edited By Tanuja,Updated: 27 Jul, 2025 03:06 PM

नेपाल पुलिस ने बीते 24 घंटों में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े पांच भारतीय नागरिकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। नेपाल पुलिस के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रवक्ता जनक...
International Desk: नेपाल पुलिस ने बीते 24 घंटों में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े पांच भारतीय नागरिकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। नेपाल पुलिस के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रवक्ता जनक बहादुर शाही ने बताया कि झापा जिले में कार्रवाई के दौरान एक भारतीय तस्कर को पुलिस की गोली भी लगी है।
भारत के किशनगंज जिले के 36 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम को झापा जिले के भद्रपुर नगर पालिका से पकड़ा गया। वह पुलिस से भाग रहा था तभी पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उसके पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी कार्रवाई में भारत के पूर्वी चंपारण के 37 वर्षीय शेख सबीलाख्तर को चितवन जिले के राप्ती नगर पालिका से पकड़ा गया। उसके ट्रक से 671 किलो गांजा (मारिजुआना) जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक भारतीय नंबर प्लेट वाला था।
तीसरी घटना झापा जिले के कचनकवल ग्रामीण नगर पालिका की है, जहां तबसुन आरा समेत तीन लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।नेपाल पुलिस ने कहा है कि इन सभी के खिलाफ **मादक पदार्थ नियंत्रण कानून** के तहत कार्रवाई की जा रही है और पूछताछ जारी है।