Indian Railway Update: ये 16 ट्रेनें 2 महीने के लिए रहेंगी बंद, देखिए पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 03:45 PM

indian railway 16 trains suspended for 2 months check full list

रेलवे ने कोहरे के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरे घटाए हैं। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि यात्रियों को कोहरे की वजह से होने वाली देरी और जोखिम से...

नेशनल डेस्कः रेलवे ने बढ़ते कोहरे और सुरक्षा को देखते हुए सर्दियों के मौसम में बड़ा फैसला लिया है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और आठ जोड़ी ट्रेनों के संचालन में कटौती की गई है। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कोहरे के कारण होने वाली देरी से बचाव करना मकसद है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

मुख्य ट्रेनें और उनका परिचालन विवरण इस प्रकार है:

(12207) काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस मंगलवार को सप्ताह में एक दिन चलेगी, जबकि 9, 13, 20, 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 फरवरी को निरस्त रहेगी।

(12208) जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस रविवार को चलती है, लेकिन 7, 14, 21, 28 दिसंबर और 4, 11, 18, 25 जनवरी व 1, 8, 15, 22 फरवरी को नहीं चलेगी।

(12209) कानपुर-काठगोदाम एक्सप्रेस मंगलवार को चलती है, पर 9, 16, 23, 30 दिसंबर, 6, 13, 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को निरस्त रहेगी।

(12210) काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस सोमवार को चलती है, लेकिन 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी और 2, 9, 16, 23 फरवरी को नहीं चलेगी।

(14003) मालदा टाउन-नई दिल्ली ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलती है। यह ट्रेन 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3 जनवरी से 31 जनवरी तक तथा 3 फरवरी से 28 फरवरी तक कई तारीखों पर निरस्त रहेगी।

(14004) नई दिल्ली-मालदा टाउन ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलती है, जो 4 दिसंबर से 29 जनवरी तक और फरवरी में कई तारीखों पर बंद रहेगी।

(14523) बरेली-अंबाला ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलती है, लेकिन 2 दिसंबर से 31 जनवरी तक और फरवरी में कई तारीखों को निरस्त रहेगी।

(14524) अंबाला-बरेली ट्रेन 8 दिसंबर से फरवरी तक सीमित दिनों में चलेगी।

(14605) योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी ट्रेन सोमवार को चलती है, पर 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक कई तारीखों को निरस्त रहेगी।

(14606) जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन रविवार को चलती है, जो 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई तारीखों को निरस्त रहेगी।

(14615) लखनऊ-अमृतसर ट्रेन शनिवार को चलती है, लेकिन 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई दिन बंद रहेगी।

(14616) अमृतसर-लखनऊ एक्सप्रेस शनिवार को सप्ताह में एक दिन चलती है, जो 3 दिसंबर से 2 मार्च तक पूरी तरह निरस्त रहेगी।

(14617) प्रतापगढ़-अमृतसर ट्रेन प्रतिदिन चलती है, पर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेगी।

(14618) अमृतसर-प्रतापगढ़ ट्रेन भी इसी अवधि में निरस्त रहेगी।

(12327) हाबड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक बंद रहेगी।

(12328) दिसंबर से फरवरी तक पूरी अवधि में निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें और अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेते रहें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!