Edited By Tanuja,Updated: 17 May, 2025 06:26 PM

सिंगापुर में एक भारतीय पर्यटक को 12 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर आपत्तिजनक संदेश भेजने के मामले में तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई ...
International Desk: सिंगापुर में एक भारतीय पर्यटक को 12 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर आपत्तिजनक संदेश भेजने के मामले में तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई है। चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय प्रमेंदर ने शुक्रवार को 14 वर्ष से कम उम्र की बच्ची से अश्लील कृत्य के प्रयास करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। सीएनए की खबर के अनुसार, प्रमेंदर पर आरोप है कि उसने 31 मार्च को पीड़िता का जालान बेसर स्विमिंग कॉम्प्लेक्स के शौचालय तक पीछा किया।
जालान बेसर स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में बच्ची अपने परिवार को साथ आई थी। खबर के अनुसार, प्रमेंदर ने बच्ची का फोन लिया और उसका इंस्टाग्राम अकाउंट खोला, फिर उसने अपने अकाउंट को उस बच्ची के अकाउंट से फॉलो किया। इसके बाद, उसने इंस्टाग्राम पर लड़की को 13 आपत्तिजनक संदेश भेजे। जब बच्ची ने ये संदेश देखे, तो वह डर गई और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को इस घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दो अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।