Instagram पर 10 हजार Views पर कितनी होती है कमाई? सच जानकर आप भी Reel बनाना शुरू कर देंगे

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 08:40 AM

instagram how much earning on 10 thousand views monetize content  reel

कभी तस्वीरें देखने और रील्स पर समय बिताने तक सीमित रहने वाला Instagram आज लाखों लोगों के लिए इनकम का मजबूत जरिया बन गया है। जैसे ही किसी Reel पर व्यूज बढ़ते हैं, तो लोगों को एक अच्छी खासी आमदमी मिलती है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी यूजर को 10...

नेशनल डेस्क: कभी तस्वीरें देखने और रील्स पर समय बिताने तक सीमित रहने वाला Instagram आज लाखों लोगों के लिए इनकम का मजबूत जरिया बन गया है। जैसे ही किसी Reel पर व्यूज बढ़ते हैं, तो लोगों को एक अच्छी खासी आमदमी मिलती है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी यूजर को 10 हजार व्यूज आ जाएं तो आखिर कमाई कितनी होती है? तो आई जानते है। बता दें कि  Instagram पर पैसे सीधे व्यूज से नहीं मिलते, बल्कि कमाई पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरीके से अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर रहे हैं।

क्या Instagram व्यूज के पैसे देता है?

भारत में फिलहाल Instagram ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है जो हर क्रिएटर को व्यूज के आधार पर सीधा भुगतान करे। यानी आपकी Reel पर 10 हजार व्यूज होने से अपने आप पैसे खाते में नहीं आते। कुछ देशों में बोनस या क्रिएटर प्रोग्राम मौजूद हैं, लेकिन भारत में यह सुविधा अभी सीमित क्रिएटर्स तक ही सिमटी हुई है। इसलिए यहां कमाई का रास्ता अलग है।

ब्रांड प्रमोशन से होती है असली इनकम

भारत में Instagram से कमाने का सबसे बड़ा जरिया ब्रांड डील्स हैं। अगर आपकी Reel पर लगभग 10 हजार व्यूज आते हैं और आपकी ऑडियंस एक्टिव है, तो ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं।आमतौर पर छोटे या मिड-लेवल क्रिएटर्स को एक प्रमोशनल Reel या पोस्ट के लिए करीब 500 रुपये से 2,000 रुपये तक मिल सकते हैं। यह रकम आपकी कैटेगरी, ऑडियंस की क्वालिटी और एंगेजमेंट पर निर्भर करती है।

Affiliate Marketing से भी बनती है कमाई

Affiliate लिंक Instagram से कमाई का एक और प्रभावी तरीका है। इसमें आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक अपनी Reel या प्रोफाइल में शेयर करना होता है। अगर 10 हजार व्यूज में से कुछ लोग उस लिंक के जरिए खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। सही ऑडियंस और भरोसे के साथ कई बार यह कमाई ब्रांड डील से भी ज्यादा निकल सकती है।

किन बातों से तय होती है आपकी कमाई

Instagram पर इनकम सिर्फ व्यूज की संख्या देखकर तय नहीं होती। आपकी Reel किस niche की है, आपकी ऑडियंस किस देश से है, लाइक-कमेंट-शेयर का रेशियो कितना है और आपका अकाउंट कितना भरोसेमंद है-ये सभी फैक्टर ब्रांड की नजर में आपकी वैल्यू तय करते हैं। अगर 10 हजार व्यूज के साथ एंगेजमेंट अच्छा है, तो ब्रांड आपको ज्यादा गंभीरता से लेते हैं और बेहतर भुगतान देने को तैयार रहते हैं।

Instagram से ज्यादा पैसे कमाने के आसान टिप्स

अगर आप Instagram को कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले लगातार अच्छा और ओरिजिनल कंटेंट बनाना जरूरी है। एक फिक्स niche चुनें, अपनी ऑडियंस से जुड़ें और ट्रेंडिंग फॉर्मेट को समझकर कंटेंट तैयार करें। जैसे-जैसे आपके व्यूज बढ़ेंगे और आपकी क्रेडिबिलिटी मजबूत होगी, वैसे-वैसे ब्रांड खुद आपसे जुड़ने लगेंगे और कमाई के मौके अपने आप बढ़ते जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!