Edited By Mansa Devi,Updated: 15 Oct, 2025 01:24 PM

इंस्टाग्राम ने अपने किशोर यूजर्स के लिए ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने का बड़ा कदम उठाया है। मेटा की नई नीति के अनुसार अब 13 से 17 साल के यूजर्स को केवल PG-13 स्तर का कंटेंट दिखेगा। इसका मतलब है कि उन्हें अब एडल्ट, हिंसा, ड्रग्स या खतरनाक स्टंट जैसी...
नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम ने अपने किशोर यूजर्स के लिए ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने का बड़ा कदम उठाया है। मेटा की नई नीति के अनुसार अब 13 से 17 साल के यूजर्स को केवल PG-13 स्तर का कंटेंट दिखेगा। इसका मतलब है कि उन्हें अब एडल्ट, हिंसा, ड्रग्स या खतरनाक स्टंट जैसी संवेदनशील सामग्री दिखाई नहीं देगी। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव पिछले साल लॉन्च हुए “टीन्स अकाउंट्स” फीचर के बाद अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है।
नया PG-13 कंटेंट रूल क्या है
Meta ने बताया कि किशोर यूजर्स अब केवल वही पोस्ट देख पाएंगे, जो 13+ फिल्मों के स्तर के समान हों। अब उन्हें किसी भी तरह के अश्लील, खतरनाक या मानसिक रूप से हानिकारक कंटेंट से बचाया जाएगा।
पैरेंट्स की अनुमति जरूरी
अब टीन्स अपने कंटेंट सेटिंग्स खुद नहीं बदल पाएंगे। अगर किसी बच्चे को ज्यादा ओपन कंटेंट देखने की अनुमति चाहिए, तो इसके लिए पैरेंट्स की मंजूरी जरूरी होगी। मेटा ने पैरेंट्स के लिए नया “limited content mode”भी पेश किया है, जिसमें वे बच्चों के लिए कमेंट्स देखने या पोस्ट इंटरैक्शन को सीमित कर सकते हैं।
किस तरह का कंटेंट होगा ब्लॉक
Meta ने कहा कि अब प्लेटफॉर्म पर **फूहड़ भाषा, जोखिम भरे स्टंट, नशे से जुड़ा कंटेंट, मारिजुआना, अल्कोहल, gore जैसी चीजें छिपाई जाएंगी या उन्हें रिकमेंड नहीं किया जाएगा। गलत वर्तनी में लिखे गए संवेदनशील शब्द भी फिल्टर किए जाएंगे।
टीन्स फॉलो नहीं कर पाएंगे कुछ अकाउंट्स
नए अपडेट के अनुसार, किशोर ऐसे अकाउंट्स को फॉलो नहीं कर पाएंगे जो बार-बार age-inappropriate content पोस्ट करते हैं। अगर किसी अकाउंट के बायो या लिंक में OnlyFans जैसी वेबसाइट का जिक्र होगा, तो टीन्स उन्हें देख, फॉलो या मैसेज नहीं कर पाएंगे। यदि पहले से फॉलो किया गया है, तो भी उनका कंटेंट और कमेंट्स अब दिखाई नहीं देंगे।
AI चैट्स में भी लागू होगा PG-13
मेटा ने बताया कि यह नया कंटेंट फिल्टर केवल पोस्ट्स तक सीमित नहीं रहेगा। अब AI चैट्स और इंटरैक्शन में भी PG-13 स्टैंडर्ड लागू होगा। यानी AI असिस्टेंट्स बच्चों के साथ ऐसी बातचीत नहीं करेंगे, जो उनके लिए अनुपयुक्त हो।