IPL Final 2025 बना इतिहास: RCB की जीत से ज्यादा बड़ा था ये रिकॉर्ड, अब हुआ खुलासा

Edited By Updated: 20 Jun, 2025 11:29 AM

ipl 2025 final viewership record most watched t20 match ever

आईपीएल 2025 फाइनल को हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जो आंकड़े अब सामने आए हैं, उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। इस बार फाइनल जीतकर RCB ने इतिहास रच दिया, लेकिन इससे भी बड़ा रिकॉर्ड बना अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया T20 मैच।

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 फाइनल को हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जो आंकड़े अब सामने आए हैं, उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है। इस बार फाइनल जीतकर RCB ने इतिहास रच दिया, लेकिन इससे भी बड़ा रिकॉर्ड बना — अब तक का सबसे ज्यादा देखा गया T20 मैच।

IPL 2025 Final: व्यूअरशिप ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती। लेकिन अब जो जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स ने आंकड़े जारी किए हैं, वो कहीं ज्यादा चौंकाने वाले हैं।

कुल वॉच टाइम — 31.7 बिलियन मिनट

ये आंकड़ा T20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी मैच से सबसे ज्यादा है।

यह पहली बार है जब डिजिटल और टीवी दोनों पर इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों ने कोई T20 मैच देखा हो।

जियो हॉटस्टार पर बंपर ग्रोथ

इस साल JioHotstar पर डिजिटल व्यूइंग में 29% की वृद्धि दर्ज की गई।

  • यूजर्स अब बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस पर क्रिकेट देखना पसंद कर रहे हैं

  • मोबाइल से ज़्यादा स्मार्ट टीवी और टैबलेट पर स्ट्रीमिंग का ट्रेंड बढ़ा है

इससे यह भी साफ होता है कि क्रिकेट फैंस अब सिर्फ मोबाइल नहीं बल्कि बेहतर अनुभव के लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने भी बनाए रिकॉर्ड

टेलीविजन प्रसारण के लिए जिम्मेदार स्टार स्पोर्ट्स ने इस बार 456 बिलियन मिनट का लाइव कवरेज दिया, जो टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे अधिक कवरेज है। इसका मतलब है कि पूरे टूर्नामेंट में टीवी दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बनी रही, और फाइनल में तो यह चरम पर पहुंच गई।

संजोग गुप्ता का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा: "अविश्वसनीय दर्शक संख्या यह दिखाती है कि दर्शक आईपीएल को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक अनुभव मानते हैं। यह केवल फाइनल नहीं था, यह एक इमोशनल मूमेंट था, खासकर RCB फैन्स के लिए।"

क्यों खास था ये फाइनल?

RCB के लिए यह फाइनल किसी सपने से कम नहीं था। विराट कोहली की टीम, जो अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई थी, ने पहली बार ट्रॉफी उठाकर अपनी कड़ी मेहनत का फल पाया।

  • पहली बार RCB बना चैंपियन

  • कोहली और टीम के जज़्बे ने दिल जीता

  • करोड़ों दर्शकों ने देखा "इतिहास बनते हुए"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!