Edited By Mehak,Updated: 23 Jan, 2026 06:21 PM

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार पर लाखों करोड़ रुपये के निवेश के दावों को झूठा करार दिया है। पार्टी नेता अतुल लोंढे ने सवाल किया कि पिछले तीन साल में 50 लाख करोड़ का निवेश होने के बावजूद जमीन पर कुछ दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि...
नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लाखों करोड़ रुपये के निवेश के नाम पर देवेंद्र फडणवीस सरकार झूठ बोल रही है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में जमीन पर कुछ नहीं दिखा है। पार्टी नेता अतुल लोंढे ने यह सवाल भी किया कि क्या फडणवीस प्रधानमंत्री बनने के लिए निवेश के दावे कर रहे हैं? उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गाजे-बाजे के साथ दावोस गए और अब कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में 30 लाख करोड़ रुपए का निवेश आने वाला है। 2023-24 में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब भी 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की बात हुई थी।
फिर जब शिंदे को हटाकर फडणवीस मुख्यमंत्री बने, तब 2024-25 में 15 लाख करोड़ की बात हुई और अब 30 लाख करोड़ की बात हो रही है।'' लोंढे ने सवाल किया, ‘‘ क्या प्रधानमंत्री बनने के लिए यह निवेश बताया जा रहा है? आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन साल में 50 लाख करोड़ का निवेश आ चुका है। ऐसे में तो सारी समस्याएं ख़त्म हो जानी चाहिए थी?'' उन्होंने कहा कि आखिर जनता से इतना झूठ क्यों बोला जाता है? लोंढे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार झूठ बोल रही है।''

कांग्रेस नेता ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘‘अगर 4-5 साल में लाखों करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है तो लाडली बहना को हर महीने 2,100 रुपया मिलना चाहिए, किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए और महाराष्ट्र सरकार का कर्ज खत्म हो जाना चाहिए।''