जम्मू कश्मीर चुनावों में बाहरी लोगों को वोट अधिकार देने पर भड़के कश्मीरी नेता, कहा- चोर दरवाजे से चुनाव जीतना चाहती है BJP

Edited By Monika Jamwal,Updated: 18 Aug, 2022 12:38 PM

j k politicians react to reports that non locals can vote in  elections

सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार का कश्मीरी नेताओं ने कड़ा विरोध किया है।

श्रीनगर: सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर  में बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार का कश्मीरी नेताओं ने कड़ा विरोध किया है। नेताओं ने इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है।
कश्मीरी नेताओं ने कहा कि भाजपा डरी हुई है और उसे जम्मू कश्मीर के लोगो से सहयोग की उम्मीद नहीं है और यही वजह है कि उसने बाहरी लोगों को वोट का अधिकार दिया है।
नैशनल कान्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने इस संदर्भ में टवीट् किया है। उन्होंने लिखा है कि, क्या भाजपा जम्मू कश्मीर के वोटरो से इतनी असुरक्षित महसूस कर रही है कि  जीतने के लिए बाहरी वोटरों का सहारा लेना चाहती है।
उन्होंने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में जो लोग रह रहे हैं और जो काम, पढ़ाई या अन्य कार्य में हैं, वो चुनावों में वोट कर सकते हैं।
वहीं महबूबा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य लोगों को शक्तिविहीन करना है।

सज्जाद लोन ने इसे खतरनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह तबाही वाला कदम होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!