'मुझे बार-बार फोन कॉल्स आ रहे हैं', इस BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 09:34 AM

bjp leader sangeet som receives death threat

उत्तर प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। संगीत सोम ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार सुबह से ही बांग्लादेशी मोबाइल नंबरों से लगातार धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। धमकी...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। संगीत सोम ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार सुबह से ही बांग्लादेशी मोबाइल नंबरों से लगातार धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। धमकी देने वालों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की चेतावनी दी है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

विवाद की वजह: बांग्लादेशी क्रिकेटरों पर बयान

शुरुआती जानकारी के अनुसार इन धमकियों का सीधा कनेक्शन संगीत सोम के उस हालिया बयान से जोड़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध (Ban) लगाने की मांग की थी। उन्होंने हाल ही में भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेलने का विरोध किया था जिसके बाद से ही वे उपद्रवियों के निशाने पर हैं। कॉलर आईडी से संकेत मिले हैं कि धमकियां अंतरराष्ट्रीय नंबरों, विशेषकर बांग्लादेश के कोड वाले नंबरों से दी जा रही हैं।

PunjabKesari

पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा

संगीत सोम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। वे जल्द ही मेरठ पुलिस को लिखित शिकायत सौंपेंगे और उन सभी नंबरों का विवरण देंगे जिनसे कॉल्स आए हैं। पुलिस की साइबर सेल और सर्विलांस टीम इन नंबरों की लोकेशन और कॉल ओरिजिन की जांच करने की तैयारी में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!