Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Sep, 2025 04:04 PM

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक नातिन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 75 साल की दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। दादी का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपनी नातिन को उसके प्रेमी...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक नातिन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 75 साल की दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। दादी का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपनी नातिन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
क्या हुआ था उस रात?
यह घटना जालौन के कोच थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव की है। परमा देवी अपनी नातिन पल्लवी उर्फ मिनी के साथ सो रही थीं। तभी रात को पल्लवी का प्रेमी दीपक चोरी-छिपे घर में घुस आया। जब दोनों आपत्तिजनक हालत में थे तभी दादी परमा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने दोनों को देख लिया और शोर मचाने की कोशिश की। अपने राज़ को छिपाने के लिए पल्लवी और उसके प्रेमी दीपक ने पास ही रखे सिलबट्टे से परमा देवी के सिर पर कई वार किए। हमला इतना जोरदार था कि सिलबट्टा टूटकर दो हिस्सों में बंट गया और परमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 9 लाख लगाएं और पाएं 13 लाख, जानें क्या है धांसू प्लान
पुलिस जांच में खुला राज़
वारदात को अंजाम देने के बाद नातिन पल्लवी ऐसे व्यवहार कर रही थी जैसे कुछ हुआ ही न हो। शुरू में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की और पल्लवी के मोबाइल चैट की पड़ताल की तो सारा सच सामने आ गया। पुलिस ने तुरंत पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया टूटा हुआ सिलबट्टा और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: Cheapest Gold: दुबई नहीं, इस देश में मिल रहा है सबसे सस्ता सोना! जानें क्या है वजह?
प्रेमी दीपक की तलाश जारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में उनकी नातिन पल्लवी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके प्रेमी दीपक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।