बड़ा बदलाव: अब JNU में नहीं होगा कुलपति, जानिए क्या रखा गया नया नाम?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Jun, 2025 12:58 PM

jnu now the vice chancellor will be called kulguru and not vice chancellor

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपने कुलपति के लिए हिंदी में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द 'कुलपति' को बदलकर 'कुलगुरु' करने का एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह कदम जेंडर न्यूट्रलिटी (लैंगिक-तटस्थता) को बढ़ावा देने और भारत की प्राचीन शैक्षिक...

नेशनल डेस्क। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपने कुलपति के लिए हिंदी में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द 'कुलपति' को बदलकर 'कुलगुरु' करने का एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह कदम जेंडर न्यूट्रलिटी (लैंगिक-तटस्थता) को बढ़ावा देने और भारत की प्राचीन शैक्षिक परंपराओं के साथ तालमेल बिठाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा विश्वविद्यालय की मौजूदा कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने की है।


इस साल से ही लागू होगा फैसला, डॉक्यूमेंट्स में भी दिखेगा बदलाव

जेएनयू की मौजूदा कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया था जिसे अब मंजूरी मिल गई है। यह निर्णय इसी साल 2025 में ही लागू होने की संभावना है। इसका मतलब है कि अब से जेएनयू के डिग्री सर्टिफिकेट और अन्य ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में कुलपति की जगह 'कुलगुरु' लिखा नजर आएगा। जेएनयू की मौजूदा वीसी प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित भी अब उन्हीं डॉक्यूमेंट्स पर कुलगुरु के रूप में हस्ताक्षर करेंगी।


 

यह भी पढ़ें: Video: थाईलैंड से आए यात्री के बैग से मिले 47 जहरीले सांप और 5 कछुए, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
 

 

'कुलपति' से 'कुलगुरु': क्यों हुआ यह बदलाव?

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद को कुलगुरु करने का फैसला कई महत्वपूर्ण वजहों से लिया गया है:

यह निर्णय जेएनयू के प्रगतिशील दृष्टिकोण और भारतीय जड़ों से जुड़ने की उसकी इच्छा को दर्शाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी इसी तरह के परिवर्तनों को प्रेरित करता है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!