कोलकाता में बोले जेपी नड्डा- ममता सरकार को उखाड़ फेंकेंगे, बंगाल में जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें

Edited By Updated: 09 Dec, 2020 02:47 PM

jp nadda on bengal tour for two days from today

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा कोलकाता के हैस्टिंग्स में पार्टी के चुनाव कार्यालय और नौ जिलों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस दौरान नड्डा ने कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए...

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा कोलकाता के हैस्टिंग्स में पार्टी के चुनाव कार्यालय और नौ जिलों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस दौरान नड्डा ने कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के हित में ही काम किया है। भाजपा ने आर्टिकल 370 हटाया। नड्डा ने कहा कि ममता राज में बंगाल में असहिष्णुता बढ़ी है। बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। नड्डा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हममता सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और राज्य 200 से ज्यादी सीटें जीतेंगे। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

 

भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा पश्चिम बंगाल में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ‘आर नोय ओन्याय' (और नहीं अत्याचार) अभियान के तहत नड्डा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। भाजपा अध्यक्ष झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं पर उनसे चर्चा करेंगे। भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए नड्डा 120 दिनों का देशव्यापी दौरा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने 4 दिसंबर को उत्तराखंड से की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!