Edited By Pardeep,Updated: 09 Jan, 2026 06:09 AM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बृहस्पतिवार रात एक ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल को “उड़ा...
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बृहस्पतिवार रात एक ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने राज्यपाल को “उड़ा देने” की धमकी दी।
अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘‘आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। हमने डीजीपी को सूचित कर दिया है और उनसे उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इस मामले की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रहे हैं। बोस को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मी तैनात हैं।
ममता सरकार में राज्यपाल भी सुरक्षित नहीं: BJP
इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'ममता बनर्जी की सरकार में आपका स्वागत है, जहां राज्यपाल भी सुरक्षित नहीं हैं। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। गृहमंत्री ममता बनर्जी, कोयला तस्करी और मनी लॉड्रिंग के आरोपी प्राइवेट फर्म को बचाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) से सबूत वाली फाइनल छीनने में व्यस्त हैं। वे एक नाकामयाब नेता है।'