बस कुछ घंटे और... उत्तर प्रदेश में दस्तक देगी राहत भरी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

Edited By Mansa Devi,Updated: 12 Jun, 2025 01:59 PM

just a few more hours relief rain will knock in uttar

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश भी इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि अब राहत की खबर सामने आई है। अगले 48 घंटों...

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश भी इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि अब राहत की खबर सामने आई है। अगले 48 घंटों के भीतर राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

हीटवेव का कहर, रातें भी बनीं बेहाल
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए नाइट हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। यानी अब सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रातों में भी गर्मी का असर बना रहेगा। कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे लोगों को नींद में भी परेशानी हो रही है। बिजली कटौती और उमस भरी हवाओं ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

सबसे गर्म शहर: आगरा और बांदा
बुधवार को आगरा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद बांदा में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जिलों में भी तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहा, जिससे सड़कों पर सन्नाटा और बाजारों में सुस्ती देखी जा रही है।

मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी: अभी कुछ दिन और झेलनी होगी गर्मी
लखनऊ स्थित अंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, फिलहाल राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है, जिससे बारिश या तेज हवाओं की तत्काल संभावना नहीं है। धरती की सतह से उठने वाली विकिरणीय ऊष्मा के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है और वातावरण शुष्क बना हुआ है।

कब होगी बारिश? मौसम में बदलाव की संभावित तारीखें
मौसम विभाग की मानें तो 13 जून तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। लेकिन 14 जून से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम पलटी खा सकता है। अनुमान है कि 14 से 17 जून के बीच तेज आंधी और बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान कुछ इलाकों में गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन जिलों में पहले हो सकती है बारिश
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वांचल, बुंदेलखंड, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर के आस-पास के इलाकों में सबसे पहले बारिश के आसार बन रहे हैं। बाद में यह सिलसिला पश्चिमी यूपी की ओर भी बढ़ सकता है।

राहत के साथ सतर्कता भी जरूरी
जहां एक ओर लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं मौसम विभाग ने संभावित तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर सावधानी बरतने की अपील भी की है। खुले मैदानों में काम कर रहे किसान और ऊंचे पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!