Edited By Pardeep,Updated: 02 Jan, 2026 11:30 PM

नेपाल में शुक्रवार शाम एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। बुद्ध एयर (Buddha Air) का एक यात्री विमान भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और पास ही स्थित घास के मैदान में जाकर रुक गया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 51...
इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल में शुक्रवार शाम एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। बुद्ध एयर (Buddha Air) का एक यात्री विमान भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और पास ही स्थित घास के मैदान में जाकर रुक गया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 51 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुद्ध एयर की फ्लाइट संख्या 901 ने काठमांडू से स्थानीय समयानुसार रात 8:23 बजे उड़ान भरी थी। इस विमान को कैप्टन शैलेश लिंबू उड़ा रहे थे। करीब 45 मिनट की उड़ान के बाद विमान रात लगभग 9:08 बजे झापा जिले के भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। लैंडिंग के दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे को पार करते हुए किनारे मौजूद घास वाले इलाके में चला गया।
जैसे ही विमान रनवे से बाहर निकला, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। हालांकि पायलट और क्रू की सूझबूझ से स्थिति को संभाल लिया गया और किसी तरह की बड़ी अनहोनी नहीं हुई। झापा के मुख्य जिला अधिकारी (CDO) शिवराम गेलाल ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई भी यात्री या क्रू सदस्य घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाल लिया गया।
बुद्ध एयर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विमान की तकनीकी जांच के लिए काठमांडू से विशेषज्ञों की एक टीम भद्रपुर भेजी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह विमान उस सेक्टर की आखिरी उड़ान थी। उसे रात में भद्रपुर एयरपोर्ट पर ही रुकना था और अगली सुबह पहली उड़ान के रूप में काठमांडू वापस लौटना था।
फिलहाल विमान को रनवे के पास से हटाने का काम जारी है ताकि एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से शुरू किया जा सके। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हादसा तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या रनवे से जुड़ी किसी समस्या की वजह से हुआ। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और एयरलाइन प्रशासन पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।