Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jan, 2026 03:32 PM

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार, 2 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 573.41 अंक यानी 0.67% फीसदी की तेजी के साथ 85,762.01 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 182 अंक यानी 0.70% फीसदी बढ़कर 26,328.55 के स्तर पर बंद हुआ।
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार, 2 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 573.41 अंक यानी 0.67% फीसदी की तेजी के साथ 85,762.01 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 182 अंक यानी 0.70% फीसदी बढ़कर 26,328.55 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.94 और 0.80 फीसदी तक चढ़े। FMCG सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। सबसे ज्यादा खरीदारी यूटिलिटी, ऑटो, पावर, पीएसयू बैंक और मेटल शेयरों में देखने को मिली।
आज बाजार में तेजी के 5 बड़े कारण
1. ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई SSE कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। इसके अलावा अमेरिकी फ्यूचर्स भी करीब 0.7 फीसदी मजबूत रहे, जिससे वॉल स्ट्रीट में अच्छी शुरुआत की उम्मीद बनी।
2. लार्जकैप शेयरों में लौटी खरीदारी
शुक्रवार को लार्जकैप स्टॉक्स में फिर से खरीदारी नजर आई। खासतौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार दूसरे दिन करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। इक्विनॉमिक्स रिसर्च के फाउंडर जी. चोकालिंगम के मुताबिक, ऑटो कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े और अन्य सेक्टर्स के बिजनेस अपडेट्स दिसंबर तिमाही की कमाई बेहतर रहने के संकेत दे रहे हैं।
3. घरेलू संस्थागत निवेशकों का मजबूत सपोर्ट
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की लगातार खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. ने कहा कि घरेलू निवेशकों का लगातार इनफ्लो विदेशी निवेशकों की बिकवाली के असर को काफी हद तक संतुलित कर रहा है।
4. रुपए में मजबूती
करेंसी मार्केट में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 89.92 के स्तर पर पहुंच गया। जानकारों का मानना है कि RBI रुपए को 90 के स्तर से नीचे बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, हालांकि विदेशी पूंजी की निकासी के चलते आगे सीमित उतार-चढ़ाव संभव है।
5. ऑटो शेयरों में शानदार उछाल
दिसंबर के बिक्री आंकड़े जारी होने के बाद ऑटो शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा और लगातार चौथे दिन बढ़त में रहा। जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी. के. विजयकुमार के अनुसार, दिसंबर में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में सालाना आधार पर 25.8 फीसदी की बढ़ोतरी ऑटो सेक्टर के लिए मजबूत संकेत है।