'कुछ लोग मोदी सरकार के कठपुतली बन गए हैं', खड़गे ने थरूर के बयानों पर कसा तंज

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 05:51 PM

kharge took a dig at shashi tharoor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार तारीफ करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी सांसद शशि थरूर पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहले हैं।

National Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार तारीफ करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी सांसद शशि थरूर पर निशाना साधा है। खरगे ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहले हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं।


शशि थरूर का आया रिएक्शन
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान के बाद तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "उड़ने के लिए इजाजत मत मांगो, पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं." इससे पहले खरगे ने कहा, "शशि थरूर की इंग्लिश बहुत अच्छी है। मैं अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ सकता। उनकी भाषा बहुत अच्छी है इसीलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया है।"

 

pic.twitter.com/dNkwZb721E

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 25, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। पूरा विपक्ष सेना के साथ खड़ा है। हमने कहा कि देश पहले है पार्टी बाद में। कुछ लोगों को लगता है कि मोदी पहले है और देश बाद में। हम क्या कर सकते हैं?" उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के अधीन कठपुतली बन गया है।

यह भी पढ़े : गुजरात का 'मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस' बना भारत की सबसे बड़ी शिक्षा पहल, इसके तहत स्कूल बनेंगे हाईटेक

खड़गे ने चुनाव आयोग पर भी खड़े किए सवाल
खरगे ने कहा, "राहुल गांधी जी तथ्यों और आंकड़ों के साथ अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। चुनाव आयोग अब बीजेपी के हाथों की कठपुतली बन चुका है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान हमने अच्छी संख्या में सीटें जीतीं, लेकिन सिर्फ पांच महीने बाद हुए विधानसभा चुनावों में आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। आम तौर पर पांच साल में वोटर लिस्ट में 2-3 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी होती है, लेकिन यहां तो सिर्फ पांच महीने में ही 8 फीसदी की छलांग देखी गई।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने खुद कई चुनाव लड़े हैं और दूसरों को भी लड़वाए हैं, लेकिन ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा। हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग हमारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है, क्योंकि हर ओर सरकार का प्रभाव है। हर जगह आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है, और बाकी किसी को कोई स्थान नहीं मिल रहा है।"


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!