Edited By Shubham Anand,Updated: 08 Oct, 2025 01:31 PM

राजस्थान के कोटा जिले के निमोदा हरिजी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक सात फीट लंबा मगरमच्छ रात में घर में घुस गया। परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी और महिला उसी पलंग पर सोती रही, जिसके नीचे मगरमच्छ छिपा था। सुबह पता चलने पर हड़कंप मच...
नेशनल डेस्क : कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र के निमोदा हरिजी गांव में सोमवार की रात एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। ग्रामीण ओमप्रकाश नायक के घर में करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। हैरानी की बात यह रही कि यह खतरनाक जीव पूरी रात घर के अंदर रहा, लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी।
घर की एक महिला पूरी रात पलंग पर सोती रही, जबकि मगरमच्छ उसी पलंग के नीचे छिपा हुआ था। मंगलवार सुबह जब महिला की नींद खुली और उसने पलंग के नीचे कुछ हलचल महसूस की, तो उसने झुककर देखा। पलंग के नीचे विशाल मगरमच्छ को देखते ही वह डर के मारे जोर से चीख पड़ी।
चीख सुनते ही परिवार के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच मगरमच्छ पलंग के नीचे से निकलकर पास खड़ी एक मोटरसाइकिल के पास जाकर बैठ गया। देखते ही देखते यह खबर गांवभर में फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में दहशत के साथ-साथ इस अनोखे नजारे को देखने की जिज्ञासा भी थी।
वन विभाग ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और बाद में उसे उसके प्राकृतिक आवास चंबल नदी में छोड़ दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने के कारण जलीय जीव अक्सर अपने आवास से भटककर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। संभावना है कि यह मगरमच्छ भी पास के किसी जल स्रोत से भटककर गांव में आ गया था।
रेंजर ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय शांति बनाए रखें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ और सांप जैसे जीव सामान्यतः आक्रामक नहीं होते, लेकिन खतरा महसूस होने पर हमला कर सकते हैं। इसलिए ग्रामीणों को ऐसे जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए और खुद से कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।