पहाड़ों पर पसरा मातम: सिक्किम में लैंडस्लाइड से 4 लोगों की गई जान, 3 लापता, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 03:08 PM

landslide wreaks havoc in sikkim 4 dead

सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र में बीती रात हुए एक भयंकर भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। अपर रिम्बी में भारी बारिश के बाद पहाड़ दरकने से मलबा और पानी बहने लगा जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हैं। स्थानीय ग्रामीण और SSB...

नेशनल डेस्क। सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र में बीती रात हुए एक भयंकर भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। अपर रिम्बी में भारी बारिश के बाद पहाड़ दरकने से मलबा और पानी बहने लगा जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हैं। स्थानीय ग्रामीण और SSB (सशस्त्र सीमा बल) कर्मी मिलकर लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

ऐसे हुआ हादसा

एसपी गैजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि भूस्खलन के कारण ह्यूम नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिससे नदी ने अपना रास्ता बदल दिया और कई घरों को बहा ले गई। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं जिन्हें ग्रामीणों ने पेड़ों की लकड़ियों से एक अस्थायी पुल बनाकर सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्वोत्तर में जारी है बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है जिसके चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा।

यह भी पढ़ें: वाशिंग मशीन के पीछे झगड़ा: पत्नी और बेटे के सामने उतार दी पिता की गर्दन, खूनी खेल VIDEO में कैद

अगले 6 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम:

12 से 17 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

16 सितंबर तक: नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है।

13 से 15 सितंबर: असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!