LPG Price Update: 1 नवंबर से बदलेंगे सिलेंडर के दाम, क्‍या महंगी होगी रसोई गैस?

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 08:54 PM

lpg price november 1 cylinder rate change will lpg get costlier

1 नवंबर से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला बदलाव रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर है। गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 से अब तक नहीं बदली है।

नेशनल डेस्कः 1 नवंबर से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला बदलाव रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर है। गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 से अब तक नहीं बदली है। फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है, जबकि व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतें लगभग हर महीने संशोधित होती रहती हैं।
5 सालों में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी
पिछले पांच वर्षों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 1241.50 रुपये से बढ़कर 1595.50 रुपये तक पहुंच गई है। 1 नवंबर 2020 को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये, और चेन्नई में 610 रुपये थी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के आंकड़ों के अनुसार, 6 अक्टूबर 2021 को 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये, और चेन्नई में 915.50 रुपये थी।

6 जुलाई 2022 को यह दरें दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, और चेन्नई में 1068.50 रुपये तक पहुंच गईं।

30 अगस्त 2023 को कीमतें घटकर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, और चेन्नई में 918.50 रुपये रहीं।

9 मार्च 2024 को दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, और चेन्नई में 818.50 रुपये थी।


देशभर में आज के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (14.2 किलो)
पटना: ₹942.50

दिल्ली: ₹853.00

लखनऊ: ₹890.50

जयपुर: ₹856.50

आगरा: ₹865.50

मेरठ: ₹860.00

गाजियाबाद: ₹850.50

इंदौर: ₹881.00

भोपाल: ₹858.50

लुधियाना: ₹880.00

वाराणसी: ₹916.50

गुरुग्राम: ₹861.50

अहमदाबाद: ₹860.00

मुंबई: ₹852.50

पुणे: ₹856.00

हैदराबाद: ₹905.00

बेंगलुरु: ₹855.50

अप्रैल 2025 से अब तक घरेलू रसोई गैस की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में लगातार बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं की रसोई पर खर्च बढ़ा है। वहीं, नवंबर में कोई नई कीमत जारी नहीं की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!