Edited By Yaspal,Updated: 01 Feb, 2023 11:35 AM

महाराष्ट्र के पुणे जिले के यवत गावं के पास पुणे-सोलापुर नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के पुण जिले के यवत गावं के पास पुणे-सोलापुर नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। पुणे पुलिस ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।