Edited By Pardeep,Updated: 03 Jan, 2026 03:53 AM

ओडिशा के मयूरभंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 220 पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल की एक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
नेशनल डेस्कः ओडिशा के मयूरभंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 220 पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल की एक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा दोपहर रायरांगपुर टाउन थाना क्षेत्र के रानीबांध के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। रायरंगपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गोकुलानंद साहू ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बस रायरगपुर शहर से क्योंझर जा रही थी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

ओवरटेक के दौरान जोरदार टक्कर
खबरों के अनुसार बस रायरंगपुर से जशीपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच उलटी दिशा ने तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे, जहां बस जो जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों को मौत हो गई।
बस के साइड के परखच्चे उड़े
तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार होगी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बस के एक ऐसे का हिस्सा टूट गया है। इस टक्कर में बाइक बस में जा फंसा, जिसके चलते बस के आगे की परखच्चे तक उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-220 हड़कंप मैच गया।