ED की रेड पर छलका सीएम ममता बनर्जी का दर्द, कहा-  'कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा'

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 05:31 PM

mamata s emotional outburst yesterday was like a rebirth for me

ED के खिलाफ मार्च के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा कि 'कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा' होगा।

नेशनल डेस्क: ED के खिलाफ मार्च के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा कि 'कल का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा' होगा। वहीं सीएम ममता ने BJP पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य की अस्मिता और बंगाली पहचान को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल में सत्ता पाने के लिए 'विभाजनकारी' राजनीति का सहारा ले रही है।

PunjabKesari

बंगाली पहचान पर हो रहा हमला

मुख्यमंत्री ने भीड़ को संबोधित करते हुए सवाल उठाया कि आखिर बंगाली बोलने वालों को शक की निगाह से क्यों देखा जा रहा है? उन्होंने कहा, "अगर आप बंगाली में बात करते हैं, तो वे आपको 'बांग्लादेशी' घोषित कर देते हैं। वे बार-बार दावा करते हैं कि बंगाल में रोहिंग्या मौजूद हैं, लेकिन मैं पूछती हूँ कि आखिर रोहिंग्या हैं कहाँ?"

PunjabKesari

 SIR पर उठाए सवाल

असम के संदर्भ में केंद्र सरकार को घेरते हुए ममता बनर्जी ने पूछा, "अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं, तो वहां SIR (State Identity Register) की प्रक्रिया क्यों शुरू नहीं की गई? सारा निशाना केवल पश्चिम बंगाल ही क्यों है?" मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जिस तरह भाजपा ने महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता हासिल की, उसी तर्ज पर वे बंगाल पर भी कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन बंगाल की जनता इसे कभी संभव नहीं होने देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!