ओडिशा में कैंसर के मरीजों के लिए बनेगा मेडिकल साइक्लोट्रॉन यूनिट

Edited By Updated: 11 Nov, 2022 12:08 PM

medical cyclotron unit  odisha  cancer patient

कैंसर जैसी भयानक बिमारी के लिए मरीजों के इलाज के लिए अब ओडिशा में मेडिकल साइक्लोट्रॉन यूनिट बनेगा। ओडिशा में कैंसर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लक्ष्य से जटनी के एनआईएसईआर परिसर में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल (टीएमसीएच) में...

नेशनल डेस्क:  कैंसर जैसी भयानक बिमारी के लिए मरीजों के इलाज के लिए अब ओडिशा में मेडिकल साइक्लोट्रॉन यूनिट बनेगा। ओडिशा में कैंसर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लक्ष्य से जटनी के एनआईएसईआर परिसर में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल (टीएमसीएच) में अत्याधुनिक ‘मेडिकल साइक्लोट्रॉन यूनिट’ की स्थापना की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

राज्य सरकार इसके लिए 150 करोड़ रुपये का योगदान देगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव शालिनी पंडित ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस इकाई की स्थापना के बाद ओडिशा पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में ‘मेडिकल साइक्लोट्रॉन’ का अनुसंधान और क्रियान्वयन हब (गढ़) बन जाएगा।

मीडिया के सवालों के जवाब में पंडित ने कहा कि मेडिकल साइक्लोट्रॉन यूनिट रेडियोधर्मी आइसोटोप का उत्पादन करेगी जिनका उपयोग कैंसर तथा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए पीईटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण इमेजिंग प्रक्रिया में होता है। फिलहाल ओडिशा को ये आइसोटोप रोजाना हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता से मंगवाने पड़ते हैं क्योंकि ये महज कुछ घंटों के लिए ही प्रभावी होते हैं....’’

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रस्तावित अत्याधुनिक ‘मेडिकल साइक्लोट्रॉन यूनिट’ पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में सबसे अलग होगा। उन्होंने बताया कि ‘‘इसका संचालन एनआईएसईआर द्वारा टीमएमसीएच, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुंबई, परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केन्द्र, कोलकाता, विकिरण एवं आइसोटोप प्रौद्योगिकी बोर्ड, परमाणु ऊर्जा विभाग और परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद के तत्वाधान में किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस विश्वस्तरीय केन्द्र की स्थापना से कई लाभ होंगे, जिनमें... चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग रेडियोआइसोटोप का उत्पादन, परमाणु/नाभिकीय दवाओं के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए दक्षिण पूर्व एशियायी क्षेत्रीय केन्द्र, सामान्य विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए राष्ट्रीय सुविधा, एप्लाइड विज्ञान के पाठ्क्रमों के लिए मानवसंसाधन का कौशल विकास और स्नातक तथा स्नात्कोत्तर के छात्रों का प्रशिक्षण आदि।

सर्वांगीण स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिहाज से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के कैपिटल अस्पताल और बीएमसी अस्पताल में संविदा पर स्पेशियालिस्ट और सुपर स्पेशियालिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति करने के लिए कोष के प्रावधान को भी मंजूरी दे दी है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!