GST New Rates: GST कटौती का बड़ा ऐलान: सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया, 22 सितंबर से ये चीज़ें होंगी सस्ती

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 09:39 AM

medical devices restaurants and food delivery services gst new rates gst

त्योहारी सीज़न की शुरुआत से ठीक पहले आम जनता को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने GST दरों में बड़ा बदलाव किया है। इस बार न सिर्फ टैक्स स्लैब घटाए गए हैं, बल्कि कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाला टैक्स भी कम कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने इस...

नेशनल डेस्क:  त्योहारी सीज़न की शुरुआत से ठीक पहले आम जनता को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने GST दरों में बड़ा बदलाव किया है। इस बार न सिर्फ टैक्स स्लैब घटाए गए हैं, बल्कि कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाला टैक्स भी कम कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है और नए नियम 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। इससे न केवल घरेलू बजट में राहत मिलेगी, बल्कि बाजार में मांग को भी बल मिलेगा।

GST सिस्टम में अब क्या बदलेगा?
अब तक GST सिस्टम में चार टैक्स स्लैब थे – 5%, 12%, 18% और 28%। लेकिन सरकार ने इसे सरल और उपभोक्ता-अनुकूल बनाने के लिए टैक्स स्ट्रक्चर को दो मुख्य स्लैब में समेट दिया है:

 पुराने स्लैब जो हटाए गए:

  • 12% और 28% की दरें अब समाप्त कर दी गई हैं (सामान्य वस्तुओं पर)।

किन वस्तुओं और सेवाओं पर पड़ेगा असर?

इन पर टैक्स घटाया गया है:

  • घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स (जैसे मिक्सर, ग्राइंडर, माइक्रोवेव)

  • डेली यूज़ आइटम्स (जैसे पैक्ड फूड्स, पर्सनल केयर उत्पाद)

  • ब्यूटी और वेलनेस सर्विसेज

  • रेस्टोरेंट्स और फूड डिलीवरी सर्विस

  • कुछ मेडिसिन्स और मेडिकल डिवाइसेज़

पहले जिन पर 28% या 12% टैक्स लगता था, उनमें से अधिकतर को अब 18% या 5% स्लैब में शिफ्ट कर दिया गया है।

 क्या अब 28% टैक्स पूरी तरह खत्म हो गया है?
नहीं। सरकार ने 28% स्लैब को हटाकर कुछ खास कैटेगरीज के लिए 40% का नया 'स्पेशल टैक्स स्लैब' बनाया है। इसमें वही वस्तुएं शामिल होंगी जो या तो विलासिता की श्रेणी में आती हैं या फिर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती हैं।

जैसे:

  • तंबाकू उत्पाद

  • लक्ज़री गाड़ियाँ

  • हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स

  • जुए और ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म

अंतरराष्ट्रीय दबाव में लिया गया फैसला?
इस फैसले की टाइमिंग भी खास है। हाल ही में अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के चलते भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था, जिससे भारतीय एक्सपोर्टर्स की लागत और मुकाबले की क्षमता पर असर पड़ा। ऐसे में सरकार का यह कदम लोकल डिमांड बढ़ाने और देश के अंदर मूवमेंट ऑफ गुड्स को आसान और सस्ता बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

 त्योहारी सीजन में जनता को राहत
नवरात्रि, दुर्गापूजा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से पहले टैक्स कटौती से लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा। कंपनियां भी इस मौके का फायदा उठाकर डिस्काउंट और सेल लाने की तैयारी में हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!