ब्वाॅयफ्रेंड के साथ होटल पहुंची MSc student, जल्दी में कराया कमरा बुक... जब स्टाफ ने खोला दरवाजा, तो चीख पड़ा ज़ोर से

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 09:06 AM

mirzamurad police  varanasi  22 year old msc student alka bind

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 22 वर्षीय एमएससी छात्रा अलका बिंद की लाश बुधवार शाम एक होटल के कमरे से बरामद की गई। घटना हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा होटल की...

नेशनल डेस्क: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 22 वर्षीय एमएससी छात्रा अलका बिंद की लाश बुधवार शाम एक होटल के कमरे से बरामद की गई। घटना हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा होटल की है। शुरुआती तौर पर यह एक संदिग्ध मौत लग रही थी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मामला एक प्रेम प्रसंग में धोखे और निर्मम हत्या का निकला।

 मामला कैसे खुला?
पुलिस को अलर्ट तब मिला जब होटल स्टाफ ने एक कमरे से दुर्गंध और कोई हलचल न होने की जानकारी दी। जब स्टाफ सफाई के लिए कमरे में दाखिल हुआ, तो अलका बिंद की लाश कंबल में लिपटी हुई बेड पर मिली, जिसे देखकर कर्मचारी घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने जांच शुरू की और होटल में लगे CCTV कैमरों की मदद से केवल 27 घंटे के भीतर आरोपी युवक को ट्रैक कर लिया। आरोपी का नाम साहब बिंद है, जो मिर्जामुराद क्षेत्र का ही निवासी है और सूरत (गुजरात) की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है।

 क्यों की हत्या? आरोपी ने खुद बताया
पुलिस की पूछताछ में साहब बिंद ने कबूल किया कि वह और अलका पिछले एक साल से प्रेम संबंध में थे। दोनों की मुलाकात 2024 में मेहंदीगंज में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और समय-समय पर वे मिलते भी रहे।

आरोपी ने बताया कि अलका उस पर शादी का दबाव बना रही थी और साथ ही लगातार पैसों की मांग कर रही थी। वह इससे तंग आ चुका था और गुजरात वापस जाना चाहता था। साहब ने कबूल किया कि उसने इसी वजह से होटल में मिलने का प्लान बनाया और वहीं गला रेतकर अलका की हत्या कर दी। हत्या के बाद साहब मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और नाकाबंदी के चलते वह बाहर नहीं निकल सका। उसे पकड़ने के दौरान पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया, जिसमें घायल होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटनाक्रम कैसे unfolded हुआ?
-2 जुलाई 2025, दोपहर 4 बजे: रूपापुर के विधान बसेरा होटल में अलका बिंद की लाश बरामद हुई।
-होटल स्टाफ के अनुसार, पिछले दो महीनों से लड़की अपने प्रेमी के साथ यहां आती थी।
-इस बार भी कमरा साहब बिंद ने बुक कराया था, लेकिन दोनों की रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं की गई थी।
-शाम तक जब दोनों बाहर नहीं निकले, तो स्टाफ ने कमरे की सफाई के लिए दरवाजा खोला और लाश देखकर हैरान रह गया।

कौन थी अलका ?
अलका बिंद, वाराणसी के मेंहदीगंज इलाके की रहने वाली थी। वह रूपापुर (खोचवां) स्थित कॉलेज में एमएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और उसके पिता चन्द्रशेखर बिंद एक नर्सरी के संचालक हैं। अलका उस दिन सुबह 9 बजे घर से कॉलेज जाने के बहाने निकली थी, लेकिन कॉलेज न जाकर सीधे होटल पहुंच गई।

 हत्या के बाद मचा हड़कंप, सड़कों पर उतरे लोग
हत्या की खबर जैसे ही इलाके में फैली, अलका के परिजनों ने गुरुवार सुबह कलकत्ता-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। भारी भीड़ और गुस्से को देखते हुए डीसीपी आकाश पटेल और एसडीएम राजातालाब मौके पर पहुंचे और भारी फोर्स की मौजूदगी में लोगों को शांत कराया।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!