Edited By Pardeep,Updated: 25 Dec, 2025 11:10 PM

गुरुवार को ग्वालियर में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था।
नेशनल डेस्कः गुरुवार को ग्वालियर में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था। जब कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और लोग उन्हें करीब से देखने के लिए स्टेज की ओर दौड़ पड़े।
बैरीकेट तोड़कर स्टेज पर चढ़े लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले लोगों ने बैरीकेट तोड़ दिए। इसके बाद कई लोग स्टेज पर कूद गए। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसे हालात बन गए और कलाकार की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया।
कैलाश खेर का गुस्सा फूटा
हालात बिगड़ते देख कैलाश खेर का सब्र टूट गया। उन्होंने माइक पर भीड़ को सख्त लहजे में कहा कि वे “जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं”। इसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को बीच में ही रोकने का फैसला लिया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे, जिसके कारण हालात काबू से बाहर हो गए। इस घटना ने वीआईपी और कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
12 घंटे पहले उसी मंच से बोले थे अमित शाह
इस घटना को और भी गंभीर बनाता है यह तथ्य कि इसी मंच और इसी स्थल से करीब 12 घंटे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया था। उस समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन कुछ ही घंटों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ढहती नजर आई।
सुरक्षित बाहर निकाले गए कैलाश खेर
घटना के बाद कैलाश खेर को पूरी सुरक्षा के साथ सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि इस अफरा-तफरी में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
जांच और जिम्मेदारी तय होने की उम्मीद
कार्यक्रम के दौरान हुई इस चूक के बाद प्रशासन और आयोजकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मामले की जांच कर सुरक्षा में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।