यहां के लोगों के जज्बे को करता हूं सलाम, मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में बोले पीएम मोदी

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 01:57 PM

modi manipur visit 2023 development projects churachandpur violence relief

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 की हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर का दौरा किया। उन्होंने चूड़ाचांदपुर में 8500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हिंसा में विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मणिपुर की संस्कृति और जनता के...

नेशनल डेस्क :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार राज्य का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चूड़ाचांदपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हिंसा से प्रभावित विस्थापित परिवारों से मुलाकात की। चूड़ाचांदपुर, मणिपुर हिंसा के दौरान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है।

मणिपुर के लोगों को पीएम का नमन
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं और सिर झुकाकर नमन करता हूं। मणिपुर की संस्कृति में अपार सामर्थ्य है। मणिपुर के नाम में ही 'मणि' है।" उन्होंने 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी और कहा कि ये परियोजनाएं मणिपुर के लोगों, विशेष रूप से पहाड़ी और जनजातीय समुदायों के जीवन को बेहतर बनाएंगी।

पारंपरिक स्वागत और शांति की पहल
मणिपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस दौरे को शांति और स्थायी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। पीएम ने हिंसा से प्रभावित विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और शांति स्थापना के लिए संवाद व आपसी समझ को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की और कहा, "मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।"

विकास परियोजनाओं को गति
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर की विकास यात्रा को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में शुरू की गई 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सैकड़ों गांवों में सड़क कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है, जिसका सबसे अधिक लाभ पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों को हुआ है। इसके अलावा, जीरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन जल्द ही इम्फाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।

भारत की प्रगति और मणिपुर का योगदान
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में गरीबों के लिए पक्के घर बनाने की योजना से मणिपुर के हजारों परिवारों को लाभ हुआ है। साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत मणिपुर में 7-8 साल पहले केवल 25-30 हजार घरों में नल से पानी उपलब्ध था, जो अब बढ़कर 3.5 लाख से अधिक घरों तक पहुंच गया है।

शांति के लिए केंद्र सरकार के प्रयास
पीएम मोदी ने हाल ही में हिल्स और वैली के विभिन्न समूहों के साथ हुए समझौतों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ये प्रयास संवाद, सम्मान और आपसी समझ के आधार पर शांति स्थापित करने की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने मणिपुर के सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!