AC यूज़र्स के लिए मानसून अलर्ट! इन 3 बातों को नजरअंदाज किया तो होगा बड़ा नुकसान

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 02:48 PM

monsoon alert for ac users if you ignore

बारिश का मौसम गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन कई बार उमस के कारण एयर कंडीशनर (AC) चलाना ज़रूरी हो जाता है। अगर आप मॉनसून में भी AC का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, नहीं तो आपका AC खराब हो सकता है और आपको...

नेशनल डेस्क: बारिश का मौसम गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन कई बार उमस के कारण एयर कंडीशनर (AC) चलाना ज़रूरी हो जाता है। अगर आप मॉनसून में भी AC का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, नहीं तो आपका AC खराब हो सकता है और आपको हज़ारों का चूना लग सकता है। थोड़ी सी समझदारी से आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं।

वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाव के लिए स्टेबलाइज़र का उपयोग करें
बारिश के मौसम में कई राज्यों में वोल्टेज फ्लक्चुएशन (बिजली का कम-ज़्यादा होना) की समस्या आम हो जाती है। यह आपके AC के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इससे बचने के लिए अपने AC के साथ स्टेबलाइज़र ज़रूर लगाएं। यह सिर्फ बारिश के मौसम के लिए ही नहीं, बल्कि हमेशा के लिए एक अच्छी आदत है, क्योंकि वोल्टेज की समस्या गर्मियों में भी घरों में लोड बढ़ने के कारण अक्सर देखने को मिलती है।

आउटडोर यूनिट को बारिश से बचाएं
AC की सिर्फ इनडोर यूनिट ही नहीं, बल्कि आउटडोर यूनिट का भी ध्यान रखना ज़रूरी है। अगर आपके AC की आउटडोर यूनिट ऐसी जगह पर लगी है जहाँ बारिश का पानी सीधे उस पर गिर सकता है, तो तुरंत शेड लगवाएं। ऐसा करने से बारिश का पानी आउटडोर यूनिट के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में जाकर उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

बिजली के बार-बार आने-जाने पर AC बंद करें
अगर आपके इलाके में बारिश के दौरान बिजली बार-बार आ-जा रही है, तो ऐसे में AC को बंद कर देना ही बेहतर है। बिजली के अचानक आने और जाने से AC के अंदरूनी पार्ट्स को झटका लग सकता है, जिससे वे खराब हो सकते हैं। यह छोटी सी सावधानी आपके AC को लंबे समय तक सुरक्षित रखेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!