Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Jun, 2025 08:21 PM

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी ही बेटी पर अपने दामाद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर सकती है। इस बात को...
नेशनल डेस्क: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी ही बेटी पर अपने दामाद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर सकती है। इस बात को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत भी की है।
12 साल पहले हुई थी शादी
शामली जिले के अलीपुरा गांव की रहने वाली युवती की शादी 12 साल पहले शकील नाम के युवक से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ साल बाद महिला का किसी दूसरे व्यक्ति से अफेयर शुरू हो गया। जब पति शकील को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया। लेकिन पत्नी नहीं मानी, इसलिए शकील ने अपने ससुरालवालों को सारी बात बता दी।
मायके से प्रेमी संग भाग गई
ससुरालवालों ने बेटी को मायके बुला लिया और उससे पूछताछ की, लेकिन बेटी ने सब कुछ नकार दिया। परिजन उस पर नजर रखने लगे। एक दिन मौका मिलते ही वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद वह फिर से पति शकील के घर पहुंची
पति और देवर की पिटाई, घर में तोड़फोड़
शकील और उसके भाई के साथ पत्नी के प्रेमी ने मारपीट की और घर में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद शकील ने फिर से अपनी सास को सारी बात बताई। शकील की सास मौके पर पहुंची और अब अपनी ही बेटी पर पति की हत्या करवाने की आशंका जताई है।
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच जारी
शकील की सास की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।