Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Oct, 2021 02:05 PM

कांग्रेस में मची आंतरिक कलह को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया है। नकवी ने आरोप लगाया है कि ‘परिवार’ ने ‘पंजे’ को अपनी ‘निजी संपत्ति’ बनाने की कोशिश में पार्टी को पंगु बना दिया है।
नई दिल्ली-कांग्रेस में मची आंतरिक कलह को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया है। नकवी ने आरोप लगाया है कि ‘परिवार’ ने ‘पंजे’ को अपनी ‘निजी संपत्ति’ बनाने की कोशिश में पार्टी को पंगु बना दिया है।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कापिल सिब्बल के ताजा बयान और फिर उनके आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी पार्टी में एक बार फिर कलह शुरू हो गई है। ‘जी23’ के कई नेताओं ने सिब्बल के प्रति अपना समर्थन जताया है, तो कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं ने सिब्बल को निशाने पर लिया है।
हम चाहते हैं कि मजबूत विपक्ष हो, न कि वह अपवादों और असमंजस से भरा हो
भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि हम (सरकार) चाहते हैं कि मजबूत विपक्ष हो, न कि वह अपवादों और असमंजस से भरा हो। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ‘राजनीतिक संकट की सुनामी’ का सामना कर रही है, तो दूसरी तरफ यह ‘हताश सामंती शक्ति’ का शिकार है।