Edited By Yaspal,Updated: 21 Mar, 2023 11:03 PM

दिल्ली-एनसीआर में देर रात आए भूकंप के झटके से राजधानी के शकरपुर इलाके में एक बहुमंजिला इमारत झुक गई। दमकल विभाग ने इसकी पुष्टि की है
नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर में देर रात आए भूकंप के झटके से राजधानी के शकरपुर इलाके में एक बहुमंजिला इमारत झुक गई। दमकल विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में रात करीब 10.20 बजे भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप के झटकों के झटकों के डर से लोग घरों और ऑफिस से निकलकर बाहर आ गए।

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में महसूस किए गए। इसके अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ताजकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदुकुश पहाड़ियों के बीच था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई।