Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Sep, 2025 10:00 AM

पिछले कुछ दिनों से Google के Gemini का "Nano Banana" मॉडल सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। यह ट्रेंड खासकर 80 के दशक की भारतीय स्टाइल की तस्वीरों और 3D फिगर्स को लेकर वायरल हुआ लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी चेतावनी भी सामने आई है।
नेशनल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से Google के Gemini का "Nano Banana" मॉडल सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। यह ट्रेंड खासकर 80 के दशक की भारतीय स्टाइल की तस्वीरों और 3D फिगर्स को लेकर वायरल हुआ लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी चेतावनी भी सामने आई है।
'Nano Banana' ट्रेंड से सावधान रहने की चेतावनी
सोशल मीडिया पर आजकल "Nano Banana" ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस AI मॉडल का इस्तेमाल करके पुराने समय के भारतीय फैशन खासकर 80 के दशक की साड़ियों में अपनी तस्वीरें बना रहे हैं। यह देखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन इसके पीछे एक बड़ा खतरा छिपा है।

आईपीएस अधिकारी वी.सी. सज्जनार ने इस ट्रेंड को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि ऐसे वायरल ट्रेंड्स में शामिल होकर अपनी निजी जानकारी शेयर करना आपके लिए बहुत महंगा पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि "Nano Banana" के नाम पर अगर आप किसी फर्जी वेबसाइट या ऐप पर अपनी जानकारी देते हैं तो एक ही क्लिक में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
सुरक्षा को सबसे पहले रखें
सज्जनार ने साफ तौर पर कहा कि अपनी तस्वीरों और व्यक्तिगत डेटा को किसी भी अनजान या अनधिकृत ऐप पर अपलोड करने से पहले दो बार सोचें। उनके अनुसार एक बार जब आपका डेटा गलत हाथों में चला जाता है तो उसे वापस पाना लगभग असंभव हो जाता है और इसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं।

यह ट्रेंड सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि डेटा सुरक्षा के बड़े जोखिम भी लेकर आता है। बड़ी टेक कंपनियां अक्सर यूज़र्स द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों और जानकारियों का उपयोग अपने AI मॉडल्स को प्रशिक्षित करने के लिए कर सकती हैं। इसलिए किसी भी नए ट्रेंड में शामिल होने से पहले उसकी सुरक्षा जांच लेना बेहद जरूरी है।