Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2024 10:57 AM
![narayan singh accused of attack on sukhbir badal has links with pakistan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_10_56_341985836sukhbir-ll.jpg)
बुधवार सुबह पंजाब के अमृतसर में पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर एक जानलेवा हमला हुआ। बता दें कि यह घटना गोल्डन टेम्पल के एंट्री गेट पर हुई, जब सुखबीर सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के नेता के तौर पर और धार्मिक सजा के रूप में मंदिर में पहरेदारी कर...
नेशनल डेस्क: बुधवार सुबह पंजाब के अमृतसर में पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर एक जानलेवा हमला हुआ। बता दें कि यह घटना गोल्डन टेम्पल के एंट्री गेट पर हुई, जब सुखबीर सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के नेता के तौर पर और धार्मिक सजा के रूप में मंदिर में पहरेदारी कर रहे थे। हमले में किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा हालांकि मामले की जांच जारी है। नारायण सिंह को लेकर ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि उसका क्नेक्शन बब्बर खालसा से है। आइए जानते हैं कौन है नारायण सिंह-
कौन है गोली चलाने वाला हमलावार नारायण सिंह-
हमलावार नारायण सिंह चौरा को लेकर सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वह BKI यानि की बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रहा। वह साल 1984 में पाकिस्तान में गया था। शुरूआत में नारायण सिंह ने पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मदद की थी। इसके साथ ही वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी रहा। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी। इस घटना के बाद शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि नारायण सिंह चौरा का भाई नरेंद्र सिंह डेरा बाबा नानक में चौरा बाजार कमेटी का अध्यक्ष है। इसके अलावा वह कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का करीबी है।
आरोपी से जारी पूछताछ -
हमले के बाद आरोपी को भीड़ ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरु कर दी है।