NASA की बोइंग स्टारलाइनर की दूसरी उड़ान: चालक दल के बिना होगी टेस्ट फ्लाइट, जानें क्या है नया मिशन प्लान?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Mar, 2025 08:56 AM

nasa s boeing starliner s second flight test flight will be without crew

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष से वापसी के बाद नासा अब एक बार फिर बोइंग स्टारलाइनर की दूसरी उड़ान की तैयारी कर रहा है। यह उड़ान पहले से बहुत अलग होगी क्योंकि इसमें चालक दल के सदस्य नहीं होंगे। यह...

नेशनल डेस्क। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष से वापसी के बाद नासा अब एक बार फिर बोइंग स्टारलाइनर की दूसरी उड़ान की तैयारी कर रहा है। यह उड़ान पहले से बहुत अलग होगी क्योंकि इसमें चालक दल के सदस्य नहीं होंगे। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पहली उड़ान के दौरान अंतरिक्ष यात्री करीब 9 महीने तक फंसे रहे थे जिसके कारण नासा ने यह कदम उठाया है।

पहली उड़ान से अलग होगी दूसरी उड़ान

नासा ने अब निर्णय लिया है कि अगली उड़ान में चालक दल को शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पहली उड़ान के दौरान तकनीकी खराबियों के कारण अंतरिक्ष यात्री बहुत लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहे थे। नासा का कहना है कि अगली उड़ान केवल परीक्षण उड़ान होगी और इसके बाद ही बोइंग स्टारलाइनर का उपयोग चालक दल वाले मिशनों के लिए किया जाएगा।

PunjabKesari

 

पहली उड़ान में क्या हुआ था?

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर का मिशन एक हफ्ते के लिए था लेकिन यह लगभग 9 महीने लंबा हो गया। दोनों अंतरिक्ष यात्री अपने बोइंग स्टारलाइनर यान में तकनीकी खराबियों के कारण अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बहुत देर से वापस लौटे। नासा के अधिकारियों ने बताया कि लॉन्च के बाद स्टारलाइनर में हीलियम लीक हुआ था और इसके थ्रस्टर्स भी खराब हो गए थे। इसके बावजूद यान ने यात्रियों को सुरक्षित अंतरिक्ष में पहुंचाया था।

PunjabKesari

 

दूसरी उड़ान की रणनीति

नासा के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने बताया कि अगली उड़ान के बाद बोइंग स्टारलाइनर का उपयोग चालक दल के मिशनों में करने से पहले सभी आवश्यक परीक्षण किए जाएंगे। इस परीक्षण उड़ान में यह देखा जाएगा कि क्या स्टारलाइनर के प्रणोदन प्रणाली और थ्रस्टर्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। इस बार नासा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हीलियम लीक की समस्या को पूरी तरह से हल किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें: Good News! नाइट बार में महिलाओं के काम करने पर लगी रोक खत्म, विधानसभा में बिल हुआ पारित

 

मिशन के सफल होने पर क्या होगा खास?

यदि यह परीक्षण मिशन सफल होता है तो नासा बोइंग स्टारलाइनर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए नियमित रूप से उड़ानों के लिए प्रमाणित कर सकता है। फिलहाल नासा मुख्य रूप से स्पेसएक्स के ड्रैगन यान का इस्तेमाल करता है जो ISS से चालक दल और कार्गो को भेजता है।

वहीं नासा का कहना है कि भविष्य में बोइंग स्टारलाइनर का इस्तेमाल चालक दल वाले मिशनों में भी किया जाएगा लेकिन यह निर्णय पूरी तरह से परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!