Edited By Mansa Devi,Updated: 19 Jan, 2026 10:50 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सराहना करते हुए कहा कि यह बल आपदाओं के दौरान राष्ट्र के भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सराहना करते हुए कहा कि यह बल आपदाओं के दौरान राष्ट्र के भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है। एनडीआरएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि आपदाओं से निपटने में सक्षम भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने में एनडीआरएफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
उन्होंने कहा, “अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के माध्यम से एनडीआरएफ आज आपदाओं के दौरान राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ बन गया है।” गृह मंत्री ने इस अवसर पर उन जवानों को भी नमन किया, जिन्होंने दूसरों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।