12 साल पुराने Boyfriend के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, पति से नहीं मिलता था वो जो उसे उसका प्रेमी...

Edited By Updated: 19 Jan, 2026 04:37 PM

new delhi wife along with her lover created a horrific story

दिल्ली के न्यू अशोक नगर से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत बुलंदशहर के खुर्जा में खूनी मंजर के साथ हुआ। सोशल मीडिया से शुरू हुए 12 साल पुराने अवैध संबंध और शराब की घिनौनी लत ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। दिल्ली पुलिस की स्वाट (SWAT) टीम ने...

नेशनल डेस्क। दिल्ली के न्यू अशोक नगर से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत बुलंदशहर के खुर्जा में खूनी मंजर के साथ हुआ। सोशल मीडिया से शुरू हुए 12 साल पुराने अवैध संबंध और शराब की घिनौनी लत ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। दिल्ली पुलिस की स्वाट (SWAT) टीम ने नीरज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसकी पत्नी दिव्या देवी और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब की लत और घरेलू क्लेश

नीरज अपनी पत्नी दिव्या के साथ पुरानी कोंडली दिल्ली में रहता था। नीरज की शराब की लत ने घर को नर्क बना दिया था। शराब के लिए नीरज ने दिव्या के सारे गहने बेच डाले थे और भारी कर्ज में डूबा था। नशे में धुत्त होकर वह अक्सर दिव्या के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर दिव्या ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया।

12 साल पुराना फेसबुक वाला प्यार

नीरज की मारपीट से परेशान दिव्या का सहारा बना पिंटू। दोनों की मुलाकात 12 साल पहले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (सोशल मीडिया) के जरिए हुई थी। यह रिश्ता सालों तक गुपचुप तरीके से चलता रहा। दिव्या को पिंटू में वह सब मिलता था जो शराबी पति नीरज नहीं दे पा रहा था। दोनों ने मिलकर तय किया कि जब तक नीरज जिंदा है वे एक साथ नहीं रह सकते।

साजिश: शराब को ही बनाया मौत का जरिया

7 जनवरी की रात को दिव्या और पिंटू ने मिलकर एक शातिर योजना को अंजाम दिया। पिंटू ने नीरज से दोस्ती की और उसे अच्छा काम दिलाने व खूब शराब पिलाने का झांसा दिया। पिंटू नीरज को दिल्ली से बुलंदशहर ले गया। रास्ते में उसे इतनी शराब पिलाई गई कि वह बेसुध हो गया। खुर्जा के आगवाल फाटक के पास सुनसान इलाके में पिंटू ने पहले गमछे से नीरज का गला घोंटा और फिर ईंट से सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी ताकि पहचान न हो सके।

चालाकी और पुलिस का पर्दाफाश

हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए दिव्या ने 12 जनवरी को दिल्ली में नीरज की गुमशुदगी (Missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसे लगा कि वह बच जाएगी लेकिन पुलिस की पैनी नजर से वह नहीं बच सकी। पुलिस ने जब नीरज और दिव्या के फोन की कॉल डिटेल्स निकाली तो पिंटू के साथ दिव्या की लंबी बातचीत का खुलासा हुआ। जब पुलिस ने दिव्या से सख्ती से सवाल पूछे तो वह टूट गई और पूरा सच उगल दिया। पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खून से सनी ईंट और गमछा बरामद कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!