अर्टिगा और कैरेंस को टक्कर देने आ रही है नई सस्ती 7-सीटर कार, टीजर वीडियो हुआ जारी

Edited By Updated: 07 Aug, 2025 03:30 PM

nissan new 7 seater compact mpv launch india renault triber competition

भारतीय बाजार में निसान जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने वाला है। निसान इंडिया ने हाल ही में एक टीजर वीडियो जारी किया है, जो कंपनी के आगामी मॉडल के आगमन का संकेत देता है। इस वीडियो में समुद्र तल से 4,500 मीटर ऊपर अमावस्या की रात और आकाशगंगाओं को देखने...

नेशनल डेस्क : भारतीय बाजार में निसान जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने वाला है। निसान इंडिया ने हाल ही में एक टीजर वीडियो जारी किया है, जो कंपनी के आगामी मॉडल के आगमन का संकेत देता है। इस वीडियो में समुद्र तल से 4,500 मीटर ऊपर अमावस्या की रात और आकाशगंगाओं को देखने के लिए बनाए गए स्थान को दिखाया गया है। वीडियो में संदेश दिया गया है, “अब कुछ और देखें” और अंत में “हमारे साथ बने रहें” लिखा है। हालांकि, कंपनी ने इस नई कार का नाम या अन्य तकनीकी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी 7-सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी होगी।

निसान की नई कॉम्पैक्ट एमपीवी
निसान पहले ही भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने की पुष्टि कर चुका है, जो रेनॉल्ट ट्राइबर के प्लेटफॉर्म, फीचर्स और इंजन को साझा करेगी। फ्रांसीसी वाहन निर्माता ने हाल ही में 2025 रेनॉल्ट ट्राइबर को नए फीचर्स और डिजाइन बदलाव के साथ लॉन्च किया है। निसान आने वाले हफ्तों में इस नए मॉडल से जुड़ी और जानकारी जारी कर सकता है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nissan India (@nissan_india)

तीसरी जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर पर आधारित नई एमपीवी
निसान की यह नई सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी एक नई मिड-साइज एसयूवी के साथ पहले ही टीजर की जा चुकी है, जो तीसरी जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर पर आधारित होगी। आधिकारिक टीजर में इस एमपीवी के फ्रंट डिजाइन का खुलासा हुआ है, जिसमें निसान की सिग्नेचर ग्रिल, सिल्वर रैपअराउंड ट्रीटमेंट, स्पोर्टी बम्पर, नए एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), फंक्शनल रूफ रेल और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील शामिल हैं। यह 7-सीटर फैमिली कार रेनॉल्ट ट्राइबर से अलग दिखेगी, लेकिन दोनों की साइज़ लगभग समान होगी। ट्राइबर की लंबाई 3,990 मिमी, चौड़ाई 1,739 मिमी और ऊंचाई 1,643 मिमी है।

इंजन और कीमत
इस नई निसान 7-सीटर कार में रेनॉल्ट ट्राइबर के समान 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 71 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के विकल्प के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT यूनिट उपलब्ध होंगी। कीमत की बात करें तो यह कार भारत की सबसे किफायती 7-सीटर कारों में से एक होगी और इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत लगभग 6.5 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है। वहीं, वर्तमान में रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत 6.30 लाख से 9.17 लाख रुपए (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!