एनआईटी जालंधर ने 2926 की रैंकिंग में दर्ज की नई उपलब्धि, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मजबूत

Edited By Updated: 10 Oct, 2025 05:45 PM

nit jalandhar achieves new milestone with ranking of 2926

डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जालंधर ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। संस्थान को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2926 में #1991-1299 श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान की...

नेशनल डेस्क: डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जालंधर ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। संस्थान को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2926 में #1991-1299 श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करती है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इसके निरंतर विकास को दर्शाती है। 1987 में स्थापित एनआईटी जालंधर ने शिक्षा और अनुसंधान में हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास किया है। संस्थान इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार, शोध और उद्योग सहयोग पर विशेष जोर देता है। इस रैंकिंग के साथ एनआईटी जालंधर अब विश्व की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हो गया है।

इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में भी संस्थान ने ठोस प्रगति दिखाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2925 (इंजीनियरिंग श्रेणी) में एनआईटी जालंधर ने 55वाँ स्थान प्राप्त किया है. जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता. अनुसंधान और उद्योग संबंधों में निरंतर सुधार का प्रमाण है।

इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक. प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह रैंकिंग हमारे शिक्षकों. छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। हम शिक्षा और शोध की गुणवत्ता को और ऊँचा उठाने तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए समर्पित हैं। वही प्रो. अजय बंसल, रजिस्ट्रार, एनआईटी जालंधर ने कहा. "हमें एनआईटी जालंधर की वैश्विक और राष्ट्रीय प्रगति पर गर्व है। यह रैंकिंग हमारी गुणवत्ता शिक्षा, नवाचार और शोध के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

भविष्य में एनआईटी जालंधर अपने शैक्षणिक प्रोग्रामों और अनुसंधान क्षमताओं को और सुदृढ़ करते हुए छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!