अकाउंट में पैसा नहीं? फिर भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट; जान लें क्या है तरीका?

Edited By Updated: 26 Jan, 2026 06:07 AM

no money in your account you can still make payments using upi

आज के समय में UPI हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। चाहे सब्जी खरीदनी हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर किसी दोस्त को पैसे भेजने हों—हर जगह UPI का इस्तेमाल हो रहा है। आमतौर पर हमें लगता है कि UPI से पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट में पैसा होना...

नेशनल डेस्कः आज के समय में UPI हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। चाहे सब्जी खरीदनी हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर किसी दोस्त को पैसे भेजने हों—हर जगह UPI का इस्तेमाल हो रहा है। आमतौर पर हमें लगता है कि UPI से पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट में पैसा होना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है।

अगर आपके बैंक अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है, तब भी आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए UPI ऐप्स एक खास सुविधा देते हैं, जिसे क्रेडिट लाइन कहा जाता है।

क्या है UPI क्रेडिट लाइन?

क्रेडिट लाइन दरअसल क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा होती है। इसके जरिए बैंक आपको एक लिमिट देता है, जिससे आप UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इस सुविधा में बैंक अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी QR कोड स्कैन करके या UPI पिन डालकर आप आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि यह फ्री पैसे नहीं होते। यह एक तरह का लोन होता है, जिस पर बैंक ब्याज (Interest) लेते हैं।

कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं ये सुविधा?

फिलहाल कई बड़े बैंक UPI क्रेडिट लाइन की सुविधा दे रहे हैं, जिनमें शामिल हैं: प्राइवेट बैंक, एक्सिस बैंक,HDFC बैंक,ICICI बैंक,इंडियन बैंक,सरकारी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB)। हर बैंक की ब्याज दर और शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं।

इंटरेस्ट कैसे लगता है?

ज्यादातर बैंक पेमेंट करते ही ब्याज लगाना शुरू कर देते हैं। कुछ बैंक महीने के अंत में इंटरेस्ट चार्ज करते हैं। इसलिए क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करते समय नियम और ब्याज दर जरूर चेक कर लें।

कैसे एक्टिव करें UPI क्रेडिट लाइन? (स्टेप-बाय-स्टेप तरीका)

  1. सबसे पहले अपना कोई भी UPI ऐप खोलें

  2. ऐप के सर्च बार में ‘Credit Line’ सर्च करें

  3. अब ‘Add Credit Line’ के ऑप्शन पर क्लिक करें

  4. अपना बैंक चुनें, जहां आपका अकाउंट है

  5. बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा

  6. इसके लिए आधार के जरिए वेरिफिकेशन होगा

    • आधार नंबर डालें

    • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें

  7. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद UPI पिन सेट करें

क्रेडिट लाइन से पेमेंट कैसे करें?

  • QR कोड स्कैन करें या पेमेंट ऑप्शन चुनें

  • सेविंग अकाउंट की जगह ‘Credit Line’ चुनें

  • UPI पिन डालें और पेमेंट पूरा करें

कितनी मिलती है लिमिट?

UPI क्रेडिट लाइन से पेमेंट करने की लिमिट आमतौर पर ₹2,000 से लेकर ₹60,000 तक होती है। यह लिमिट बैंक और यूजर की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!